/newsnation/media/media_files/2024/11/12/WypuWL0BF8dCFElq7rGX.jpg)
वायरल पहली रात का वीडियो (X)
सोशल मीडिया की दुनिया में कब क्या देखने को मिल जाए कुछ पता नहीं है. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो अपने आप में हैरान करने वाले होते हैं. हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आपको अपने ही आंखों पर यकीन नहीं होगा. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक कपल अपनी पहली रात का ब्लॉग बनाते हैं. सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
सुहागरात का बनाया ब्लॉग
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कपल नजर आ रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक अपनी पत्नी से हाय बोलने के लिए बोलता है. इसके बाद वो कहता है कि कैसी रही हमारी सुहागरात, इस पर पत्नी जवाब देती है कि अभी हुई कहां है? युवक कहता है कि हां मैं मानता हूं कि अभी नहीं हुई है.
वो आगे गुलाब की तारीफ करता है. वो आगे कहता है कि सबसे प्यारी स्मेल तो हमारी जान्हवी से आ रही है. इस दौरान दोनों एक दूसरे को किस भी करते हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों काफी रोमांटिग हो रहे होते हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों बेड पर जाने की तैयारी करते हैं.
Suhagraat Vlog 🥴
— Sunanda Roy 👑 (@SaffronSunanda) July 5, 2024
These vloggers have gone totally mad.
Wait for the blurred clip 😹 https://t.co/PMsiC5dS6U
ये भी पढ़ें- कपल की शादी की पहली रात का वीडियो हुआ वायरल
वीडियो देख लोगों ने क्या कहा?
इस वीडियो एक्स यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोगों देख लिया है. वीडियो पर एक्स यूजर्स के रिएक्शन सामने आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि आज की तारीख में लोग वायरल होने के लिए कुछ भी कर सकते हैं. एक यूजर ने लिखा कि भाई ऐसी ब्लॉग वीडियो कौन बनाता है. एक एक्स यूजर ने लिखा कि एक जमाना था कि लोग इस तरह के वीडियो वायरल होने पर परेशान हो जाते थे लेकिन आज देख लीजिए, लोग ही बनाकर वायरल कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- बुजुर्ग शख्स ने विदेशी महिला को किया खुलेआम KISS, वायरल हुआ वीडियो!