/newsnation/media/media_files/2025/07/16/viral-train-video-viral-couple-2025-07-16-21-12-46.jpg)
ट्रेन का कपल वीडियो वायरल Photograph: (YT)
सोशल मीडिया पर आए दिन ट्रेन से जुड़े वीडियो वायरल होते रहते हैं, जिनमें से कुछ हैरान करने वाले होते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग चौंक गए हैं. वीडियो में दावा किया जा रहा है कि एक युवक और युवती ट्रेन के बाथरूम से कुछ सेकेंड के अंतराल में बाहर निकलते हैं, जिससे लोग तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं.
ये ट्रेन के बाथरूम में क्या हो रहा है?
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक युवक ट्रेन के बाथरूम से बाहर आता है और कुछ ही सेकंड बाद उसी बाथरूम से एक युवती भी बाहर निकलती है. इस नजारे को देख सोशल मीडिया यूजर्स अंदाजा लगाने लगे कि दोनों कपल है और ट्रेन के बाथरूम में कुछ खास कर रहे थे. हालांकि इस बात की कोई पुष्टि नहीं हुई है. न तो युवक-युवती की पहचान सामने आई है और न ही वीडियो की तारीख और जगह की जानकारी.
ऐसे वीडियो होते हैं स्टंट
आजकल के दौर में वायरल होने की होड़ में लोग स्टंट कर सोशल मीडिया पर ध्यान आकर्षित करने की कोशिश करते हैं. ऐसे में इस वीडियो को लेकर भी कुछ यूजर्स का मानना है कि यह महज एक प्रैंक या पब्लिसिटी स्टंट हो सकता है. इसलिए इस तरह के वीडियो को देखकर कुछ भी करना सही नहीं है.
पब्लिक प्लेस में किया अश्लील हरकत तो?
वहीं, अगर वाकई ऐसा कुछ पब्लिक प्लेस में हुआ है तो यह गंभीर कानूनी मामला हो सकता है. भारतीय कानून के तहत सार्वजनिक जगहों पर अश्लील हरकतें करना दंडनीय अपराध है. दोषी पाए जाने पर पुलिस गिरफ्तार कर सकती है और जुर्माना भी लगाया जा सकता है.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us