Couple In Metro: मेट्रो में ऐसी हरकत करने लगा कपल, जिसने देखा झुका ली अपनी नजरें, वायरल हो रहा वीडियो

Couple In Metro: आमतौर पर मेट्रो से सफर करते वक्त आपने लोगों को डांस या फिर मस्ती करते हुए देखा होगा. कुछ लोग गाने या फिर कोई वाद्य यंत्र बजाने लगते हैं. इन बातों से कोई दिक्कत नहीं होती है, लेकिन कई बार मेट्रो में कुछ ऐसी बात हो जाती है

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
Couple In Metro Caught

Couple In Metro: आमतौर पर मेट्रो से सफर करते वक्त आपने लोगों को डांस या फिर मस्ती करते हुए देखा होगा. कुछ लोग गाने या फिर कोई वाद्य यंत्र बजाने लगते हैं. इन बातों से कोई दिक्कत नहीं होती है, लेकिन कई बार मेट्रो में कुछ ऐसी बात हो जाती है कि यात्रियों के लिए भी ये काफी मुश्किल हो जाता है. कुछ ऐसा ही एक युवा कपल की हरकतों से हो गया, जब उनकी हरकतों ने लोगों की नजरों को ही झुका दिया. 

Advertisment

कैमरे में कैद हो गई कपल की अश्लील हरकतें

मेट्रो में सभी वर्ग के लोग यात्रा करते हैं. इनमें युवाओं की संख्या ज्यादा होती है. लेकिन कई बार कपल इस बात को भूल ही जाते हैं कि उनकी कोई हरकत किसी पर बुरा असर भी डाल सकती है. मेट्रो में बच्चे और बुजु्र्ग भी सफर करते हैं लेकिन कई बार कपल बात को नजरअंदाज करते हुए कुछ ऐसा करते हैं जो नहीं किया जाना चाहिए. 

कुछ ऐसा ही बेंगलूरु के इस कपल ने किया. उनकी अश्लील हरकतें न सिर्फ वहां मौजूद लोगों के लिए परेशानी का कारण बन गईं. बल्कि ये हरकते कैमरे में भी कैद हो गईं. इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक अपनी महिला मित्र के साथ खड़ा है फिर वह उसके कपड़ों में हाथ डाल देता है. कपल की ऐसी हरकतें मेट्रो और स्टेशन पर लगे सीसीटीवी में भी कैद हो गईं, साथ ही वहां मौजूद लोगों ने भी इनके वीडियो बना लिए. 

https://www.instagram.com/reel/DITR7OUz9m-/?igsh=M3cwbTA2YmkyOGgw 

आए दिन वायरल होते हैं वीडियो

ये पहला मामला नहीं है. इस तरह के वीडिोय आए दिन वायरल होते हैं. इस वीडियो की बात की जाए तो इसमें कपल को एक दूसरे के साथ इस तरह की हरकतें करता देख कई लोग असहज महसूस करने लगे. बता दें कि कपल की इस तरह की हरकतों से लेकर मेट्रो की ओर से भी एडवाइजरी जारी की जाती है. बल्कि इनके खिलाफ एक्शन भी होता है. बावजूद इसके कपल इस तरह की हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. 

यह भी पढ़ें - नहीं देखा होगा ऐसा शेरों का रौद्र रूप, तेजी से हो रहा है वायरल

Couple Romance In Metro Couple romance Video Viral Couple romance video couple romance Viral News Viral Video
      
Advertisment