CEO अपनी ही कंपनी की HR हेड से लड़ा रहा था इश्क, म्यूजिक कंसर्ट में इस हालत में पकड़े गए दोनों, वीडियो हुआ वायरल

अमेरिका के बोस्टन स्थित गिलेट स्टेडियम में आयोजित एक कोल्डप्ले लाइव कंसर्ट के दौरान कुछ ऐसा हुआ कि हर कोई देखता रह गया. यहां कंपनी के सीईओ और एचरआर हेड लाइव कंसर्ट में इश्क लड़ाते पकड़े गए.

अमेरिका के बोस्टन स्थित गिलेट स्टेडियम में आयोजित एक कोल्डप्ले लाइव कंसर्ट के दौरान कुछ ऐसा हुआ कि हर कोई देखता रह गया. यहां कंपनी के सीईओ और एचरआर हेड लाइव कंसर्ट में इश्क लड़ाते पकड़े गए.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
CEO and HR Head Affair Video Viral

दुनिया में ऑफिस अफेयर्स कोई नई बात नहीं, लेकिन जब बात किसी बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी के सीईओ और एचआर हेड की हो और मामला सरेआम सामने आ जाए तो इसका सुर्खियां बटोरना लाजमी है. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर बवाल मचाए हुए है. दरअसल अमेरिका के बोस्टन स्थित गिलेट स्टेडियम में आयोजित एक कोल्डप्ले लाइव कंसर्ट के दौरान कुछ ऐसा हुआ कि हर कोई देखता रह गया. दरअसल यहां के कंपनी के सीईओ का एचर हेड के साथ अफेयर चल रहा था और ये दोनों आपत्तिजनक हालत में कैमरे में कैद हो गए. 

Advertisment

किस कैम ने खोल दी पोल

कंसर्ट में उस वक्त एक अजीब स्थिति बन गई जब ‘किस कैम’ ने दर्शकों के बीच मौजूद एस्ट्रोनोमर कंपनी के सीईओ एंडी बायरन और एचआर हेड कैबॉट को स्पॉट कर लिया.  जैसे ही दोनों की छवि बड़ी स्क्रीन पर आई, वे एक-दूसरे की बांहों में बाहें डाले झूमते हुए नजर आए. 

कुछ सेकंड के अंदर दोनों ने खुद को स्क्रीन पर देखा तो दोनों के ही होश उड़ गए. तुरंत दोनों कैमरे की नजर से हट गए. सीईओ जहां नीचे बैठ गए, वहीं एचआर हेड ने अपना मुंह फेर लिया. लेकिन तब तक देर हो चुकी थी और हजारों की भीड़ की नजर उन पर जा चुकी थी. 

क्रिस मार्टिन ने भी ली चुटकी

इतना भर से भला क्या होने वाला था. इस मामले में ट्विस्ट तो तब आया जब  कोल्डप्ले के सिंगर क्रिस मार्टिन ने मंच से चुटकी लेते हुए कहा, “ओह! देखो इन्हें… या तो ये अफेयर में हैं या बहुत ही शर्मीले हैं.” इसके बाद स्टेडियम में जोरदार हंसी और तालियों की गूंज सुनाई दी. इस पूरे वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. 

सोशल मीडिया पर बंटी राय

वीडियो के सामने आने के बाद लोगों की प्रतिक्रियाएं भी दो धड़ों में बंटी नजर आईं.  कुछ यूजर्स ने सीईओ की पत्नी के लिए सहानुभूति जताई, तो कुछ ने इस रिश्ते को गैर-जिम्मेदार करार दिया. एक यूजर ने लिखा, “अगर अफेयर था, तो उसे इतने सार्वजनिक स्थल पर उजागर करना मूर्खता है.” वहीं दूसरे ने कहा, “कम से कम अब सच सामने आ गया.”

कॉरपोरेट जगत में भी चर्चाएं 

घटना के बाद से यह मामला सिर्फ सोशल मीडिया ही नहीं, बल्कि कॉरपोरेट सर्कल में भी चर्चा का विषय बन गया है. यह घटना एक बार फिर दिखाती है कि पब्लिक फिगर्स की निजी जिंदगी भी कब कैमरे की नजर में आ जाए, कहा नहीं जा सकता.

यहां देख सकते हैं वीडियो

Viral Video viral news in hindi Office Romance CEO and HR Head Romance office Affair
      
Advertisment