New Update
/newsnation/media/media_files/2025/07/18/ceo-and-hr-head-affair-video-viral-2025-07-18-17-10-35.jpg)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
अमेरिका के बोस्टन स्थित गिलेट स्टेडियम में आयोजित एक कोल्डप्ले लाइव कंसर्ट के दौरान कुछ ऐसा हुआ कि हर कोई देखता रह गया. यहां कंपनी के सीईओ और एचरआर हेड लाइव कंसर्ट में इश्क लड़ाते पकड़े गए.
दुनिया में ऑफिस अफेयर्स कोई नई बात नहीं, लेकिन जब बात किसी बड़ी सॉफ्टवेयर कंपनी के सीईओ और एचआर हेड की हो और मामला सरेआम सामने आ जाए तो इसका सुर्खियां बटोरना लाजमी है. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर बवाल मचाए हुए है. दरअसल अमेरिका के बोस्टन स्थित गिलेट स्टेडियम में आयोजित एक कोल्डप्ले लाइव कंसर्ट के दौरान कुछ ऐसा हुआ कि हर कोई देखता रह गया. दरअसल यहां के कंपनी के सीईओ का एचर हेड के साथ अफेयर चल रहा था और ये दोनों आपत्तिजनक हालत में कैमरे में कैद हो गए.
कंसर्ट में उस वक्त एक अजीब स्थिति बन गई जब ‘किस कैम’ ने दर्शकों के बीच मौजूद एस्ट्रोनोमर कंपनी के सीईओ एंडी बायरन और एचआर हेड कैबॉट को स्पॉट कर लिया. जैसे ही दोनों की छवि बड़ी स्क्रीन पर आई, वे एक-दूसरे की बांहों में बाहें डाले झूमते हुए नजर आए.
कुछ सेकंड के अंदर दोनों ने खुद को स्क्रीन पर देखा तो दोनों के ही होश उड़ गए. तुरंत दोनों कैमरे की नजर से हट गए. सीईओ जहां नीचे बैठ गए, वहीं एचआर हेड ने अपना मुंह फेर लिया. लेकिन तब तक देर हो चुकी थी और हजारों की भीड़ की नजर उन पर जा चुकी थी.
इतना भर से भला क्या होने वाला था. इस मामले में ट्विस्ट तो तब आया जब कोल्डप्ले के सिंगर क्रिस मार्टिन ने मंच से चुटकी लेते हुए कहा, “ओह! देखो इन्हें… या तो ये अफेयर में हैं या बहुत ही शर्मीले हैं.” इसके बाद स्टेडियम में जोरदार हंसी और तालियों की गूंज सुनाई दी. इस पूरे वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया.
वीडियो के सामने आने के बाद लोगों की प्रतिक्रियाएं भी दो धड़ों में बंटी नजर आईं. कुछ यूजर्स ने सीईओ की पत्नी के लिए सहानुभूति जताई, तो कुछ ने इस रिश्ते को गैर-जिम्मेदार करार दिया. एक यूजर ने लिखा, “अगर अफेयर था, तो उसे इतने सार्वजनिक स्थल पर उजागर करना मूर्खता है.” वहीं दूसरे ने कहा, “कम से कम अब सच सामने आ गया.”
घटना के बाद से यह मामला सिर्फ सोशल मीडिया ही नहीं, बल्कि कॉरपोरेट सर्कल में भी चर्चा का विषय बन गया है. यह घटना एक बार फिर दिखाती है कि पब्लिक फिगर्स की निजी जिंदगी भी कब कैमरे की नजर में आ जाए, कहा नहीं जा सकता.
Coldplay's Chris Martin accidentally exposes astronomer CEO Andy Byron having an affair with his HR chief Kristin Cabot. pic.twitter.com/GMa2g0EiK3
— Pop Crave (@PopCrave) July 17, 2025