/newsnation/media/media_files/2024/12/28/QXxo4Gr62LouRcn5W5Gj.png)
वायरल वीडियो Photograph: (x)
सोशल मीडिया पर एक हैरान कर देने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक व्यक्ति के साथ दिल दहला देने वाली घटना घटी. घटना दक्षिण भारत की है, जहां एक व्यक्ति ने अनजाने में अपने हेलमेट पहन लिया जिसके अंदर कोबरा छिपा हुआ था. यह मामला जितना डरावना है, उतना ही खतरनाक भी, और इसे देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे.
शख्स हो जाता है बेहोश
जानकारी के मुताबिक, यह घटना तब हुई जब व्यक्ति अपने घर से बाहर निकलने की तैयारी कर रहा था. उसने जैसे ही हेलमेट उठाकर पहना, उसे अंदर कोबरा के मौजूद होने का आभास नहीं हुआ. सांप अंदर इस तरह छुपा हुआ था कि बाहर से देखने पर बिल्कुल भी नजर नहीं आया. हेलमेट पहनने के कुछ ही देर बाद व्यक्ति को असहजता महसूस होने लगी, लेकिन उसे यह समझने में देर नहीं लगी कि मामला गंभीर है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि हेलमेट पहनने के बाद व्यक्ति बेहोश हो गया. सांप के काटने के कारण उसकी स्थिति बिगड़ने लगी. मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत उसे अस्पताल पहुंचाया. घटना के बाद लोगों ने सांप को हेलमेट से बाहर निकालते हुए वीडियो रिकॉर्ड किया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
यह दक्षिण भारत का वीडियो है एक कोबरा का बच्चा हेलमेट में छुपा हुआ था और व्यक्ति के सर में काट लिया !!
— MANOJ SHARMA LUCKNOW UP🇮🇳🇮🇳🇮🇳 (@ManojSh28986262) December 24, 2024
जब भी आप हेलमेट पहने तो एक बार हेलमेट को ठोक कर झाड़ कर ही पहने !!#ViralVideos#Helmet#Viralpic.twitter.com/8PnRKdMXjo
ये भी पढ़ें- शिमला और उत्तराखंड जाने से पहले देख लें ये खतरनाक वीडियो, नहीं तो...
रिहायशी इलाकों में सांपों का खतरा बढ़ा
इस घटना ने एक बार फिर रिहायशी इलाकों में सांपों के बढ़ते खतरों को उजागर किया है. इस घटना से सीख लेते हुए सभी को सतर्क रहने की सलाह दी जा रही है. अगर आप हेलमेट या किसी अन्य वस्तु का उपयोग कर रहे हैं, तो उसे पहनने से पहले ध्यान से जांच लें. ऐसे मामलों में तुरंत मदद के लिए स्थानीय वन विभाग या विशेषज्ञों को बुलाया जाना चाहिए. यह वीडियो न सिर्फ डराने वाला है, बल्कि लोगों को सतर्क रहने का संदेश भी देता है. सोशल मीडिया पर इस वीडियो ने हलचल मचा दी है और लोग इसे देखकर अपनी राय भी जाहिर कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- ऑनलाइन क्लास के बीच बीवी ने कर लिया टीचर को KISS, सामने आया वीडियो!