/newsnation/media/media_files/2025/08/07/viral-snake-cobra-2025-08-07-16-37-35.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (IG)
सोशल मीडिया की दुनिया में एक और चौंकाने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक कोबरा सांप नदी किनारे आराम से लेटा हुआ है. सांप की हरकतें शांत नजर आ रही होती हैं, लेकिन तभी एक युवक वहां पहुंचता है और उसका वीडियो बनाना शुरू कर देता है.
अचानक कोबरा मारता है फुंकार
शुरुआत में युवक थोड़ी दूरी से वीडियो बनाता है, लेकिन धीरे-धीरे वह कोबरा के बेहद करीब चला जाता है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि युवक मोबाइल कैमरे से लगातार रिकॉर्डिंग करता है और उस खतरनाक सांप की तरफ धीरे-धीरे झुकता चला जाता है. तभी अचानक से कोबरा हरकत में आता है और युवक पर फुंकार मारते हुए हमला कर देता है.
कोबरा का हमला नहीं सीधा
इस हमले के बाद युवक बुरी तरह डर जाता है और हड़बड़ाते हुए पीछे हटता है. गनीमत रही कि कोबरा का हमला सीधा नहीं हुआ, वरना यह जानलेवा भी साबित हो सकता था. घटना का यह पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसे अब तक लाखों बार देखा जा चुका है. लोग इस वीडियो पर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कुछ लोग युवक की लापरवाही को लेकर गुस्सा जता रहे हैं, तो कुछ इसे सांप के प्रति अनावश्यक छेड़छाड़ बता रहे हैं.
ऐसे रास्ते मौत की ओर ले जाते हैं
जानकारों के अनुसार, कोबरा एक बेहद जहरीला और आक्रामक प्रजाति का सांप होता है, जो खतरा महसूस होते ही पलटवार करता है. ऐसे में किसी भी जंगली जानवर या जहरीले जीव से दूरी बनाकर रखना ही समझदारी मानी जाती है.
इस वीडियो ने एक बार फिर यह सबक दिया है कि वायरल वीडियो या सोशल मीडिया कंटेंट के चक्कर में जान जोखिम में डालना बिल्कुल भी समझदारी नहीं है. जंगल, नदी किनारे या किसी प्राकृतिक स्थान पर दिखने वाले जीव-जंतुओं को छेड़ना या उनके करीब जाना भारी पड़ सकता है.
ये भी पढ़ें- क्या उड़ सकते हैं सांप? सोशल मीडिया पर यूजर्स के बीच छिड़ी बहस
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us