/newsnation/media/media_files/2025/12/24/viral-video-2025-12-24-18-59-15.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (X)
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक इंडियन ट्रैवल व्लॉगर ने चीन यात्रा के दौरान अपने साथ हुई कथित प्रताड़ना का दावा किया है. करीब दो मिनट के इस वीडियो में युवक बताता है कि चीन की धरती पर अरुणाचल प्रदेश को भारत का हिस्सा कहने के बाद उसे 28 घंटे तक डिटेंशन में रखा गया. वीडियो सामने आने के बाद यह मामला चर्चा का विषय बन गया है.
डिटेंशन सेंटर ले जाने का दावा
युवक वीडियो में बताता है कि दो चीनी अधिकारी उसके पास आए और बिना किसी ठोस कारण के उसे डिटेंशन सेंटर ले गए. वहां पहले से कई लोग मौजूद थे, जिनमें कुछ बांग्लादेशी नागरिक भी शामिल थे. युवक के अनुसार, जब उन्होंने अधिकारियों से पूछा कि उन्हें क्यों रोका गया है, तो कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया गया.
फोन और कैमरा छीने जाने का आरोप
व्लॉगर का दावा है कि डिटेंशन के दौरान चीनी अधिकारियों ने उसका मोबाइल फोन और कैमरा जब्त कर लिया. उसने आरोप लगाया कि हिरासत के दौरान उसे खाना और पानी नहीं दिया गया और यहां तक कि पेशाब करने की भी इजाजत नहीं मिली. युवक वीडियो में भावुक होते हुए पूछता है कि अरुणाचल प्रदेश को भारत का हिस्सा बताना आखिर कौन सी गलती है.
28 घंटे बाद हुई रिहाई
वीडियो में युवक आगे बताता है कि करीब 28 घंटे बाद उसे रिहा कर दिया गया. हालांकि, इस दौरान उसे किसी तरह की लिखित जानकारी या आधिकारिक कारण नहीं बताया गया. युवक ने कहा कि यह वीडियो भारतीय दूतावास और चीन के दूतावास तक पहुंचना चाहिए, ताकि इस मामले पर ध्यान दिया जा सके.
SHOCKER 🚨 An Indian vlogger was detained in China for more than 15 hours for posting that Arunachal Pradesh is part of India.
— News Algebra (@NewsAlgebraIND) December 24, 2025
"I wasn't even given food for several hours" - VLOGGER 🤯 pic.twitter.com/EeNYa5dsQf
सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएं
यह वीडियो एक्स प्लेटफॉर्म पर शेयर किया गया है और खबर लिखे जाने तक इसे लाखों लोग देख चुके हैं. वीडियो पर बड़ी संख्या में यूजर्स की प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं. कुछ लोगों ने इसे चीन का असली चेहरा बताया, जबकि कुछ यूजर्स ने कहा कि चीन यात्रा की योजना बनाने से पहले यह वीडियो जरूर देखना चाहिए, ताकि वहां की सख्ती और संभावित जोखिमों को समझा जा सके.
आधिकारिक पुष्टि का इंतजार
फिलहाल इस वीडियो में किए गए दावों की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं हो पाई है. न ही भारतीय दूतावास या चीनी प्रशासन की ओर से इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान सामने आया है. हालांकि, वीडियो ने भारत-चीन संबंधों और यात्रियों की सुरक्षा को लेकर एक नई बहस जरूर छेड़ दी है.
नोट- ये खबर वायरल वीडियो के आधार पर बनाई गई है. इस वीडियो की पुष्टि न्यूज़ नेशन नहीं करता है.
ये भी पढ़ें- 2025 में भारत के वस्त्र क्षेत्र में मिली बड़ी सफलता, निवेश और निर्यात में हुई शानदार बढ़ोतरी : केंद्र
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us