Chin Tapak Dam Dam सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड कर रहा है, जानें क्या है?

Chin Tapak Dam Dam: सोशल मीडिया पर ‘चिन टपाक डम डम’ की अजीब सी आवाज ने सबका ध्यान खींचा है. लेकिन क्या आपने जानने की कोशिश की है कि इसके पीछे का रहस्य क्या है?

Chin Tapak Dam Dam: सोशल मीडिया पर ‘चिन टपाक डम डम’ की अजीब सी आवाज ने सबका ध्यान खींचा है. लेकिन क्या आपने जानने की कोशिश की है कि इसके पीछे का रहस्य क्या है?

author-image
Anurag Tiwari
New Update
Chin Tapak Dam Dam

Chin Tapak Dam Dam /photo: Social Media

Chin Tapak Dam Dam: हाल ही में सोशल मीडिया पर एक अजीब सी आवाज और कार्टून कैरेक्टर चर्चा का विषय बना हुआ है. अगर आपने भी कभी 'चिन टपाक डम डम' सुना है और सोचा है कि ये आवाज किसकी है और इस कार्टून कैरेक्टर का नाम क्या है, तो आइए जानते हैं.

Advertisment

'चिन टपाक डम डम' ऑडियो एक फेमस कार्टून शो 'छोटा भीम' का हिस्सा है. इस ऑडियो में सुनाई देने वाली आवाज और कार्टून कैरेक्टर की पहचान 'ताकिया' नामक कैरेक्टर से जुड़ी है. यह डायलॉग 'छोटा भीम' के सीजन 4 से है. जब ताकिया अपने जादुई शक्तियों का इस्तेमाल करता है, तो वह 'चिन टपाक डम डम' बोलता है. यही वजह है कि हाल के दिनों में सोशल मीडिया पर इस ऑडियो के लिए कई रील्स बन रहे हैं और लोगों ने इसे अपने नोटिफिकेशन या रिंगटोन के रूप में भी सेट कर लिया है.

छोटा भीम सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि दुनियाभर में लोकप्रिय है. 2019 में नेटफ्लिक्स पर लॉन्च होने के बाद से 'छोटा भीम' को 27 मिलियन से ज्यादा बार देखा गया. यही नहीं, इस शो ने अमेरिका में नेटफ्लिक्स पर एक टॉप अंतरराष्ट्रीय रिलीज के रूप में भी पहचान बनाई.

सोशल मीडिया पर इस ऑडियो का वायरल होना और लोगों द्वारा इसे अलग-अलग तरीकों से इस्तेमाल करना इस बात का सबूत है कि 'छोटा भीम' और इसके कैरेक्टर आज भी लोगों के बीच लोकप्रिय हैं.

ये भी पढ़ें-दिल्ली कोचिंग हादसा: सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और दिल्ली सरकार से मांगा जवाब, कहा- कोचिंग सेंटर मौत के कमरे बन गए हैं

 

 

 

Viral
      
Advertisment