/newsnation/media/media_files/LMxLkuMtsvBTo4Kud7r7.jpg)
Chin Tapak Dam Dam /photo: Social Media
Chin Tapak Dam Dam: हाल ही में सोशल मीडिया पर एक अजीब सी आवाज और कार्टून कैरेक्टर चर्चा का विषय बना हुआ है. अगर आपने भी कभी 'चिन टपाक डम डम' सुना है और सोचा है कि ये आवाज किसकी है और इस कार्टून कैरेक्टर का नाम क्या है, तो आइए जानते हैं.
'चिन टपाक डम डम' ऑडियो एक फेमस कार्टून शो 'छोटा भीम' का हिस्सा है. इस ऑडियो में सुनाई देने वाली आवाज और कार्टून कैरेक्टर की पहचान 'ताकिया' नामक कैरेक्टर से जुड़ी है. यह डायलॉग 'छोटा भीम' के सीजन 4 से है. जब ताकिया अपने जादुई शक्तियों का इस्तेमाल करता है, तो वह 'चिन टपाक डम डम' बोलता है. यही वजह है कि हाल के दिनों में सोशल मीडिया पर इस ऑडियो के लिए कई रील्स बन रहे हैं और लोगों ने इसे अपने नोटिफिकेशन या रिंगटोन के रूप में भी सेट कर लिया है.
छोटा भीम सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि दुनियाभर में लोकप्रिय है. 2019 में नेटफ्लिक्स पर लॉन्च होने के बाद से 'छोटा भीम' को 27 मिलियन से ज्यादा बार देखा गया. यही नहीं, इस शो ने अमेरिका में नेटफ्लिक्स पर एक टॉप अंतरराष्ट्रीय रिलीज के रूप में भी पहचान बनाई.
सोशल मीडिया पर इस ऑडियो का वायरल होना और लोगों द्वारा इसे अलग-अलग तरीकों से इस्तेमाल करना इस बात का सबूत है कि 'छोटा भीम' और इसके कैरेक्टर आज भी लोगों के बीच लोकप्रिय हैं.