/newsnation/media/media_files/2025/07/31/kid-football-playing-video-viral-2025-07-31-12-38-05.jpg)
Children goal Video: कई बार बच्चे कुछ ऐसा कर जाते हैं जिस पर यकीन करना ही मुश्किल हो जाता है. वैसे भी जेन जी जमाने से आगे ही चल रही है. कब क्या कर बैठे कुछ कह नहीं सकते. दरअसल कुछ बच्चों में टैलेंट इस कदर कूट-कूट कर भरा होता है कि उनकी बराबरी अच्छे-अच्छे बड़े भी नहीं कर पाते हैं. ऐसा ही टैलेंटेड एक बच्चा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस बच्चे को बड़ी संख्या में लोग देख रहे हैं क्योंकि इस बच्चे ने जिस अंदाज में फुटबॉल से गोल दागा है ऐसा करने में मैसी और रोनाल्डो की याद आ जाएगी.
छोटा मैसी या रोनाल्डो
दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं एक नन्हा सा बच्चा जो स्कूल की ड्रेस में हाथों में एक किताब लिए हुए है. लेकिन इस बच्चे के पैरों में एक फुटबॉल है. वह बड़ी ही आसानी से अपनी किताब भी पढ़ रहा है और साथ-साथ फुटबॉल को ड्रेग करता हुआ आगे ले जा रहा है.
खास बात यह है कि जैसे-जैसे बच्चा आगे बढ़ता है उसे रोकने या उससे फुटबॉल छीनने के लिए खिलाड़ी आगे आते हैं. ये खिलाड़ी दिखने में उससे काफी बड़े भी लगते हैं. लेकिन बच्चे में गजब का टैलेंट है और वह बड़ी ही सरलता है इन सभी को चकमा देता हुआ आगे बढ़ता रहता है.
आगे क्या होता है?
इस बच्चे के आगे बढ़ते ही आखिरकार वह पल आ जाता है जिसका हर फुटबॉल प्रेमी को इंतजार होता है, जी हां गोल दागने का...ये बच्चा भी अपने गोल की तरफ बड़ी ही आसानी से आ जाता है. बस फिर क्या था बच्चे की हरकतों को देकते हुए गोलकीपर भी सतर्क हो जाता है. लेकिन उसे क्या पता था कि उसकी चालाकी भी बच्चे के आगे काम नहीं आएगी. बच्चा इस गोलकीपर को भी पहले एक तरफ गिराता है फिर संभलने का मौका भी देता है और फिर ऐसा शानदार गोल दागता है कि इसे देखकर हर फुटबॉल प्रेमी कह उठेगा ये है भविष्य का मैसी या रोनाल्डो.
वीडियो को मिल रहे लाखों लाइक
बच्चे के टैलेंट का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को अब तक 146 हजार बार लाइक किया जा चुका है. वहीं वीडियो पर यूजर ने मजेदार कमेंट भी किए हैं. एक यूजर ने लिखा- मेहनत इतनी खामोशी से करो कि सफलता शोर मचा दे इसके साथ ही इस यूजर ने हार्ट की इमोजी भी बनाई. वहीं एक और यूजर ने लिखा- एक्सीलेंट टैलेंट, वहीं एक यूजर ने लिखा- सुपर टैलेंटेड बॉय, गुड लक.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us