/newsnation/media/media_files/2025/05/30/92NUVwKo6gRM1nOQtlso.jpg)
Viral News: सांप का नाम सुनते ही अच्छे अच्छों के पसीने छूट जाते हैं. लेकिन जब सांप सामने ही आ जाए तो क्या कहेंगे. दरअसल सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो के में छोटा सा बच्चे एक जिंदा सांप को अपना खिलौना बना लेता है. दरअसल इस बच्चे को यह पता ही नहीं वह जिसको खिलौना समझ रहा है वह असल में एक जहरीला कोबरा है. जी हां इस तरह के सांप को देखकर ही कमजोर दिल वाला बेहोश हो जाए लेकिन ये बच्चे उस सांप को अनजाने में अपना खिलौना बना बैठता, इसके बाद जो कुछ हुआ उसके लिए आपको पूरा वीडियो देखना होगा.
सांप को थप्पड़ मारता रहा बच्चा
इन दिनों सिर कटे सांप की चर्चाएं खूब हो रही हैं. लेकिन हम आपको बता रहे हैं एक ऐसे सांप के बारे में जिसको एक छोटे से बच्चे जमकर पीटा है. दरअसल इस बच्चे औऱ सांप की जोड़ी इन दिनों इंटरनेट पर वायरल हो रही है.
वायरल वीडियो में क्या है
इस वायरल वीडियो पर नजर दौड़ाएंगे तो आप देख सकेंगे छोटा सा बच्चा जमीन पर बैठा है और अचानक उसके सामने एक बड़ा सांप आ जाता है. यही नहीं सांप बच्चे को देखकर फन भी फैला लेता है, लेकिन ये क्या बच्चा उससे डरने की बजाय उसे रबर का खिलौना समझ बैठता है और फिर उसे थप्पड़ पर थप्पड़ मारने लगता है.
बच्चे के मारने पर सांप ने क्या किया
बच्चे के लगातार मारने के बाद भी सांप न तो उसकी तरह फुफकारता है और न ही उसे डंसने की कोशिश करता है. यहां तक की बच्चा सांप की गर्दन पकड़कर उसे झकझोर भी दे देता है. वीडियो देखकर तो ऐसा ही लगता है कि मानो सांप को भी बच्चे के साथ खेलने में बहुत मजा आ रहा हो. इस वीडियो जिसने भी देखा वह इन दोनों की जोड़ी की सराहना कर रहा है.
लोगों को भी आ रहा मजा
इस वीडियो जो भी देख रहा है उसे मजा आ रहा है. बच्चे और सांप की जोड़ी से लोकर काफी इमोशनल भी हो रहे हैं. द रीयल टार्जन नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से इस वीडियो को साझा किया गया है. कोई इसे चमत्कार तो कोई इसे मासूमीयत बता रहा है.
यह भी पढ़ें - रील बनाने के चक्कर में युवती पहुंची मौत के करीब, वायरल हुआ खतरनाक वीडियो
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us