/newsnation/media/media_files/czTQfWkP45qNejr0jZRT.jpg)
वायरल वीडियो (X)
सोशल मीडिया पर कब क्या देखने को मिल जाए कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो अपने आप में हैरान करने वाले होते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिसे देखने के बाद इंसान सोचने पर मजबूर हो जाता है. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि एक बच्चा शैतान की तरह पैदा हुआ है. इस वीडियो में बच्चे की भयानक और खतरनाक शक्ल दिखाई देती है, जिससे लोग हैरान और डरे हुए हैं. वीडियो लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है.
आखिर ये क्यों होता है?
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक नवजात बच्चा एकदम अजीब सा दिखाई दे रहा है. जो अपने आप में चौंकाने वाला है. बता दें कि अक्सर ऐसे मामले मेडिकल कारणों से होते हैं. नवजात बच्चों में कई प्रकार की जन्मजात बीमारियां होती हैं, जिनसे उनकी शारीरिक बनावट में असामान्यताएं आ सकती हैं. ये बीमारियाँ जैसे कि एन्सेफालोसेल (encephalocele), माइक्रोसेफली (microcephaly), या हरलेक्विन इक्थियोसिस (harlequin ichthyosis) हो सकती हैं, जो बच्चे की शक्ल को अजीब या डरावनी बना सकती हैं.
ये भी पढ़ें- हाथों में ब्रा थामे उग्र प्रदर्शनकारियों का चौंकाने वाला वीडियो, तेजी से हो रहा वायरल
शैतान कहना है बिल्कुल ही गलत
सोशल मीडिया पर इस तरह के वीडियो तेजी से वायरल हो जाते हैं क्योंकि लोग अज्ञात और असामान्य चीजों के प्रति आकर्षित होते हैं. लेकिन, इस प्रकार की वीडियो शेयर करने से पहले हमें सच्चाई की जांच करनी चाहिए और अफवाहों से बचना चाहिए. वायरल वीडियो में दिखाए गए बच्चे को शैतान कहना पूरी तरह से गलत है. ये किसी जन्मजात बीमारी का परिणाम हो सकता है, जिसे मेडिकल जांच की जरूरत है.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us