/newsnation/media/media_files/2025/07/17/lion-kids-zoo-video-2025-07-17-17-23-02.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (YT)
सोशल मीडिया पर आए दिन कुछ न कुछ ऐसा सामने आ जाता है, जो पल भर में लोगों को चौंका देता है. इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें एक छोटा बच्चा शेर के बेहद करीब दिखाई देता है. पहली नजर में यह दृश्य देखकर किसी की भी सांसें थम सकती हैं, क्योंकि वीडियो में बच्चा इतने पास खड़ा है कि लगता है अभी कुछ अनहोनी हो सकती है. लेकिन हकीकत कुछ और ही निकलती है.
कांच की होती है मोटी दीवार
वीडियो में देखा जा सकता है कि यह पूरा नजारा किसी चिड़ियाघर (Zoo) का है, जहां बच्चे और शेर के बीच एक कांच की मोटी दीवार होती है. बच्चा बेहद मासूमियत से शेर की ओर देख रहा होता है और अचानक वह शेर की नाक की दिशा में उंगली बढ़ा देता है. ऐसा प्रतीत होता है मानो वह शेर के नाक में उंगली डालने की कोशिश कर रहा है. इस पल को कैमरे ने रिकॉर्ड कर लिया और देखते ही देखते यह वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया.
वीडियो देख लोगों ने क्या कहा?
वीडियो को लाखों बार देखा जा चुका है और हजारों लोग इस पर कमेंट कर चुके हैं. यूजर्स की प्रतिक्रियाएं भी बेहद दिलचस्प हैं. एक यूजर ने लिखा कि मैं तो सच में डर गया था, लगा कहीं बच्चा खतरे में ना पड़ जाए. वहीं एक और यूजर ने लिखा कि मुझे शुरू से लग रहा था कि ये वीडियो किसी जू का ही है, जहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम होते हैं. एक अन्य यूजर ने लिखा कि अगर शेर भूखा होता तो शायद उसका रिएक्शन अलग होता. जबकि किसी ने मजाकिया लहजे में लिखा कि शेर के एक्सप्रेशन देखो, जैसे कह रहा हो क्या कर रहा है भाई?
इस वीडियो ने एक बार फिर दिखा दिया है कि सोशल मीडिया पर जो दिखता है, वो हमेशा वैसा नहीं होता जैसा हम सोचते हैं. कांच की वजह से बच्चा पूरी तरह सुरक्षित था, लेकिन कैमरा एंगल ने पल भर के लिए सबको चौंका दिया.
ये भी पढ़ें- दो अजगरों का शारीरिक संबंध बनाता पल कैमरे में हुआ कैद, वायरल हो रहा वीडियो
यह भी पढ़ें - पिता के सामने बेटे को जिंदा निगल गया अजगर, फिर जो हुआ, Video हो रहा वायरल