/newsnation/media/media_files/2025/07/24/viral-cheetah-video-1-2025-07-24-16-27-15.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (IG)
सोशल मीडिया पर कब, क्या और कैसे वायरल हो जाए, इसका अंदाजा लगाना मुश्किल है. हर दिन कुछ न कुछ ऐसा सामने आता है जो लोगों को हैरान कर देता है. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर हर कोई दंग है.
चीता और युवती का प्यार
इस वीडियो में एक युवती और एक चीता साथ दिखाई देते हैं. लेकिन चौंकाने वाली बात ये है कि ये चीता युवती को देखकर आक्रामक नहीं होता, बल्कि उससे लिपटने लगता है. वीडियो में देखा जा सकता है कि चीता धीरे-धीरे युवती के पास आता है, फिर उस पर स्नेह जताता है. न कोई डर, न कोई आक्रोश सिर्फ अजीब सी दोस्ती और अपनापन. वहीं युवती भी बिना डरे चीते को गले लगाती है, उसके सिर पर हाथ फेरती है और बेहद आत्मीयता से उसके साथ व्यवहार करती है.
क्या जानवरों के साथ ऐसा रिश्ता सही है?
ये दृश्य जितना खूबसूरत है, उतना ही खतरनाक भी हो सकता था. आखिरकार, चीता जंगल का शिकारी जानवर है. लेकिन इस वीडियो ने इंटरनेट पर एक नई बहस छेड़ दी है. क्या जानवरों के साथ इंसानों का ऐसा रिश्ता संभव है? या फिर ये वीडियो किसी खास ट्रेनिंग या परिस्थितियों का नतीजा है?
आखिर कहां का है ये वीडियो?
कुछ लोगों का मानना है कि यह वीडियो किसी वाइल्डलाइफ सेंटर या जानवरों की देखरेख करने वाले रिजॉर्ट का हो सकता है, जहां जानवर इंसानों के संपर्क में रहते हैं और उन्हें पहचानते हैं. वहीं कई लोग इस पर सवाल उठा रहे हैं कि ऐसे वीडियो से युवाओं के बीच गलत संदेश जा सकता है कि किसी भी जंगली जानवर से नज़दीकी बनाई जा सकती है.
फिलहाल, वीडियो की सच्चाई क्या है यह तो स्पष्ट नहीं है, लेकिन इसमें कोई दो राय नहीं कि इसने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी है.
ये भी पढ़ें- सोते हुए युवक पर सांप करने वाला था हमला, फिर आगे जो हुआ देख नहीं होगा यकीन