Viral video: खाट पर बैठे कुत्ते पर बिल्ली ने किया हमला, सामने आया वीडियो

Viral video: सोशल मीडिया पर आए दिन मजेदार और चौंकाने वाले वीडियो वायरल होते रहते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखकर अपनी ही आंखों पर यकीन नहीं होता, तो कुछ वीडियो हंसी से लोटपोट कर देते हैं.

Viral video: सोशल मीडिया पर आए दिन मजेदार और चौंकाने वाले वीडियो वायरल होते रहते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखकर अपनी ही आंखों पर यकीन नहीं होता, तो कुछ वीडियो हंसी से लोटपोट कर देते हैं.

author-image
Ravi Prashant
New Update
dog attacked vide

वायरल वीडियो Photograph: (instagram)

Viral video: सोशल मीडिया पर आए दिन मजेदार और चौंकाने वाले वीडियो वायरल होते रहते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखकर अपनी ही आंखों पर यकीन नहीं होता, तो कुछ वीडियो हंसी से लोटपोट कर देते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इंटरनेट पर धूम मचा रहा है, जिसमें एक कुत्ते और बिल्ली की अनोखी फाइट देखने को मिल रही है. आमतौर पर बिल्लियां कुत्तों से डरती हैं, लेकिन इस वीडियो में पूरा सीन उलटा नजर आ रहा है.

बिल्ली ने कुत्ते को जड़ दिए थप्पड़

Advertisment

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक कुत्ता खाट पर बैठकर आराम कर रहा होता है. तभी एक बिल्ली वहां आती है और अचानक ही कुत्ते को थप्पड़ जड़ देती है. यह देख कुत्ता हक्का-बक्का रह जाता है और सोच में पड़ जाता है कि आखिर उसके साथ हुआ क्या. मजेदार बात यह है कि बिल्ली बिना किसी डर के कुत्ते पर अटैक कर देती है और फिर जैसे कुछ हुआ ही न हो, वैसे ही वहां से निकल जाती है.

आमतौर पर कुत्तों को देखकर बिल्लियां भाग जाती हैं, लेकिन इस वीडियो में सबकुछ उल्टा हो रहा है. यहां बिल्ली कुत्ते पर हावी होती दिख रही है और कुत्ते की हालत ऐसी हो जाती है कि वह समझ ही नहीं पाता कि आखिर उसके साथ क्या हुआ.

सोशल मीडिया पर लोगों ने दिए मजेदार रिएक्शन

इंटरनेट पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. खबर लिखे जाने तक इसे लाखों लोग देख चुके हैं और हजारों लोग इस पर कमेंट कर चुके हैं. यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा, “ये कुत्ता अपनी जाति के नाम पर कलंक है.” दूसरे यूजर ने लिखा, “आजकल की बिल्लियां बहुत स्मार्ट और तेज हो गई हैं, अब कुत्तों को संभलकर रहना होगा.” एक अन्य यूजर ने कहा, “ऐसे कौन मारता है यार, ये बिल्ली तो बहुत खतरनाक निकली.”हीं, एक यूजर ने लिखा, “बिल्ली के इस एटिट्यूड को देखकर अब से मैं भी डरने लगा हूं.”

बिल्लियों और कुत्तों की नोकझोंक पर अक्सर बनते हैं वायरल वीडियो

यह कोई पहली बार नहीं है जब कुत्ते और बिल्ली की फाइट का कोई वीडियो वायरल हुआ हो. सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो मौजूद हैं, जिनमें दोनों की टकरार देखने को मिलती है. हालांकि, इस वीडियो ने खासतौर पर इसलिए ध्यान खींचा क्योंकि इसमें कुत्ता बेचारा असहाय नजर आ रहा है, जबकि बिल्ली पूरी दबंगई दिखा रही है. कुल मिलाकर, यह वीडियो न सिर्फ मनोरंजन से भरपूर है, बल्कि यह भी दिखाता है कि कभी-कभी कमजोर समझी जाने वाली चीजें भी पलटवार कर सकती हैं.

ये भी पढ़ें- रिटायरमेंट के बाद वापस ड्यूटी पर लौटी ‘सरकारी बिल्ली’, अब बर्मुडा में संभालेगी पद

Viral News Viral Video Viral Khabar Viral Khabar Today Viral Khabar Update
Advertisment