Cardrona bra fence : यहां से गुजरने वाली लड़कियां बांधती हैं इनरवियर

सोशल मीडिया पर कब क्या देखने को मिल जाए कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो अपने आप में चौंकाने वाले होते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हैरानी होती है.

सोशल मीडिया पर कब क्या देखने को मिल जाए कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो अपने आप में चौंकाने वाले होते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हैरानी होती है.

author-image
Ravi Prashant
एडिट
New Update
Cardrona bra fence

सोशल मीडिया पर कब क्या देखने को मिल जाए कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो अपने आप में चौंकाने वाले होते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हैरानी होती है. ऐसा ही एक वीडियो हम आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आपको यकीन नहीं होगा. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक शख्स ऐसी जगह नजर आ रहा है जहां सिर्फ ब्रा ही ब्रा नजर आ रही है. शख्स का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

यहां पर ब्रा बांधने की परंपरा

Advertisment

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स नजर आ रहा है. वो शख्स ऐसी जगह पर जहां पर आपको सिर्फ ब्रा ही ब्रा देखने को मिल रहा है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि ब्रा बाडे में बांधे हुआ देखा जा सकता है. यहां पर एक नहीं लगभग लाखों ब्रा बांधा गया है. वीडियो को लेकर पीछे एक कहानी का दावा किया जा रहा है. जिसमें ब्रा बांधने के पीछे कहानी है. 

ब्रा बांधने के पीछे कहानी क्या है?

जानकारी के मुताबिक, इस जगह को कार्डोना ब्रा फेंस कहा जाता है और इसकी एक कहानी है. एक बार न्यूजीलैंड के ग्रामीण इलाके में कुछ महिलाओं ने अपनी ब्रा सड़क किनारे बाड़ पर लटका दी. हवा में झूलते स्त्रीलिंग अंडरगारमेंट्स को देखकर प्रेरित होकर, कई अन्य लोगों ने अपनी ब्रा उतारकर इस बाड़ से लटकाने के लिए महसूस किया.

ब्रा का एक शानदार संग्रह विकसित हुआ, जिसे स्थानीय लोगों और पर्यटकों से समान रूप से प्रशंसा मिली, लेकिन सुखद अंत की गारंटी नहीं थी. कुछ स्थानीय लोगों ने आपत्ति जताई और लड़ाई जारी थी. कार्ड्रोना ब्रा बाड़ की लड़ाई जारी रही. इसके अलावा चार महिलाएं कार्ड्रोना होटल में 2000 के नए साल का जश्न मना रही थीं.  

देर रात पब से निकलने के बाद उनमें से प्रत्येक ने नई सहस्राब्दी के जश्न के रूप में अपनी ब्रा पास की बाड़ पर लटका दी. इसके पीछे यही कहानी है लेकिन वाकई में क्या सच्चाई है, इस पर कुछ नहीं कहा जा सकता है. 

ये भी पढ़ें- एक्सीडेंट का सबसे खतरनाक दृश्य, घर से निकलने से पहले देख लें ये वीडियो

Trending Video Viral News viral news in hindi Viral Video
Advertisment