/newsnation/media/media_files/2024/12/11/wGZvLHEONTHy1aT5v51D.jpg)
वायरल वीडियो (X)
हाल ही में एक चौंकाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला सड़क पर चलते हुए बुरी तरह से घायल होती नजर आ रही है. यह वीडियो न केवल दिल दहला देने वाला है, बल्कि हमारे समाज में लापरवाही और गैर-जिम्मेदाराना रवैये की गंभीरता को भी उजागर करता है.
कार वाला हो जाता है फरार
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि महिला सड़क पर सामान्य रूप से चल रही थी. अचानक पीछे से एक कार आकर उसे टक्कर मार देती है. टक्कर इतनी जोरदार थी कि महिला सड़क पर बुरी तरह से गिर जाती है. इसके बावजूद, टक्कर मारने वाला चालक बिना रुके घटनास्थल से फरार हो जाता है.
आसपास नहीं होता है कोई मौजूद
इस घटना की सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि महिला को सड़क पर गिरा हुआ छोड़कर आरोपी ड्राइवर मौके से भाग गया. इस गैर-जिम्मेदाराना हरकत ने महिला की जान को गंभीर खतरे में डाल दिया. वीडियो में यह भी देखा जा सकता है कि आसपास कोई नहीं है, कि उसकी मदद करे.
ये भी पढ़ें- आधी रात को पति-पत्नी के बीच हो गया सीन, देख वीडियो लोगों ने पकड़ लिया माथा!
वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा?
इस घटना के बाद, लोगों में आक्रोश है और सोशल मीडिया पर इस घटना की जमकर निंदा हो रही है. कई यूजर्स ने चालक को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है. वहीं, कुछ लोगों का कहना है कि ऐसी घटनाएं बढ़ती सड़क सुरक्षा की अनदेखी और ट्रैफिक नियमों के प्रति लापरवाही का नतीजा हैं.
क्या लगता है दोस्तों, कार वाले ने महिला को जानबूझ कर टक्कर मारी या गलती से हुआ है? pic.twitter.com/UvrYYXzbRE
— Adv.Nazneen Akhtar (@NazneenAkhtar23) December 10, 2024
ऐसी घटनाएं करती हैं सोचने पर मजबूर
यह घटना हमें यह सोचने पर मजबूर करती है कि हमारे समाज में सड़क सुरक्षा और मानवीय संवेदनाओं की कितनी कमी है. जहां एक ओर, सड़क पर सुरक्षित चलने का अधिकार हर किसी को है, वहीं दूसरी ओर ऐसी घटनाएं न केवल कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा करती हैं, बल्कि हमारी नैतिकता पर भी गहरी चोट करती हैं.
ये भी पढ़ें- सांप और युवक के बीच छिड़ी जंग, तेजी से वायरल हो रहा है वीडियो