मगरमच्छों के झुंड में जा घुसा ये बहादुर जानवर, फिर जो हुआ उसका वायरल हो गया Video

सोशल मीडिया पर कभी भी कुछ भी वायरल हो सकता है. कोई विचार, कोई तस्वीर या फिर कौई वीडियो. जंगल का एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है. जहां मगरमच्छों के झुंड में अचानक ये छोटा सा जीव जा घुसता है. फिर क्या होता है आइए देखते हैं.

सोशल मीडिया पर कभी भी कुछ भी वायरल हो सकता है. कोई विचार, कोई तस्वीर या फिर कौई वीडियो. जंगल का एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है. जहां मगरमच्छों के झुंड में अचानक ये छोटा सा जीव जा घुसता है. फिर क्या होता है आइए देखते हैं.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
Capybara entered in crocodile group video viral

सोचिए जरा जिन जानवरों के नाम सुनते ही लोगों को पसीना आ जाता हो. उनका एक साथ बड़ा सा झुंड ही दिख जाए तो कैसा होगा. निश्चित रूप से डरना स्वभाविक है. दरअसल सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो सामने आया है जो जंगल के एक अलग ही रूप को दिखा रहा है. जंगल में कोई कानून नहीं होता है जो शक्तिशाली है वही यहां राज करता है. लेकिन इस वीडियो में आपको ऐसा नजारा देखने को मिलेगा जो आपके होश उड़ा देगा. ये वीडियो एक निश्चिंचत जीव कैपीबारा और मगरमच्छों का है. ये कैपीबारा अचानक प्यास बुझाने के लिए मगरमच्छों से भरे तालाब में जा घुसता है आगे क्या होता है आइए इस वायरल वीडियो में देखते हैं. 

Advertisment

प्यास बुझाने मगरमच्छों के झुंड में घुसता है कैपीबारा

 सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं एक तालाब के किनारे पर एक दो नहीं बल्कि कई मगरमच्छ आराम कर रहे हैं. वैसे कहा जाता है कि मगरमच्छ इसी शातिराना तरीके से अपना शिकार करते हैं. लेकिन कैपीबारा को भला इस बात की क्या चिंता.

उसे तो अपनी प्यास बुझाना है. ऐसे में वह धीरे-धीरे तालाब की ओर बढ़ता है. जैसे-जैसे कैपीबारा आगे बढ़ता है धड़कने तेज होने लगती हैं. हालांकि कैपीबारा मानों इस काम में बहुत माहिर हो, वह बड़ी आसानी से आगे बढ़ता है और मगरमच्छ उसे रास्ता देता भी दिखता है. 

क्या है मगरमच्छ की चाल है

हालांकि ये मगरमच्छ की चाल हो सकती है कि पहले उसे पानी में खींच लाएं और फिर आसानी से उसका शिकार करें. बहरहाल कैपीबारा धीरे-धीरे आगे बढ़ता है और अपने टारगेट में सफल हो जाता है. न सिर्फ पानी पीता है बल्कि आराम से नहाता भी है और मगरमच्छ उसे देखकर इग्नोर कर देते हैं. ऐसे लगता है जैसे उसने इन मगरमच्छों से या तो दोस्ती कर ली है या फिर उसे इस बात की बिल्कुल भी चिंता ही नहीं है कि मगरमच्छ उसका क्या बिगड़ा लेंगे. हो सकता है कैपीबारा के इसी एटिट्यूड के चलते क्रोकोडायल भी उस पर हमला ही नहीं करते हैं. 

यहां देखिए वीडियो

यह भी पढ़ें - दो कोबरा जब रानी के लिए एक दूसरे से भिड़ गए, दोनों की जंग का वायरल हो रहा वीडियो

Viral Crocodile Video crocodile video viral Video Viral crocodile video viral news in hindi
      
Advertisment