/newsnation/media/media_files/2025/07/14/capybara-entered-in-crocodile-group-video-viral-2025-07-14-13-50-56.jpg)
सोचिए जरा जिन जानवरों के नाम सुनते ही लोगों को पसीना आ जाता हो. उनका एक साथ बड़ा सा झुंड ही दिख जाए तो कैसा होगा. निश्चित रूप से डरना स्वभाविक है. दरअसल सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो सामने आया है जो जंगल के एक अलग ही रूप को दिखा रहा है. जंगल में कोई कानून नहीं होता है जो शक्तिशाली है वही यहां राज करता है. लेकिन इस वीडियो में आपको ऐसा नजारा देखने को मिलेगा जो आपके होश उड़ा देगा. ये वीडियो एक निश्चिंचत जीव कैपीबारा और मगरमच्छों का है. ये कैपीबारा अचानक प्यास बुझाने के लिए मगरमच्छों से भरे तालाब में जा घुसता है आगे क्या होता है आइए इस वायरल वीडियो में देखते हैं.
प्यास बुझाने मगरमच्छों के झुंड में घुसता है कैपीबारा
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं एक तालाब के किनारे पर एक दो नहीं बल्कि कई मगरमच्छ आराम कर रहे हैं. वैसे कहा जाता है कि मगरमच्छ इसी शातिराना तरीके से अपना शिकार करते हैं. लेकिन कैपीबारा को भला इस बात की क्या चिंता.
उसे तो अपनी प्यास बुझाना है. ऐसे में वह धीरे-धीरे तालाब की ओर बढ़ता है. जैसे-जैसे कैपीबारा आगे बढ़ता है धड़कने तेज होने लगती हैं. हालांकि कैपीबारा मानों इस काम में बहुत माहिर हो, वह बड़ी आसानी से आगे बढ़ता है और मगरमच्छ उसे रास्ता देता भी दिखता है.
क्या है मगरमच्छ की चाल है
हालांकि ये मगरमच्छ की चाल हो सकती है कि पहले उसे पानी में खींच लाएं और फिर आसानी से उसका शिकार करें. बहरहाल कैपीबारा धीरे-धीरे आगे बढ़ता है और अपने टारगेट में सफल हो जाता है. न सिर्फ पानी पीता है बल्कि आराम से नहाता भी है और मगरमच्छ उसे देखकर इग्नोर कर देते हैं. ऐसे लगता है जैसे उसने इन मगरमच्छों से या तो दोस्ती कर ली है या फिर उसे इस बात की बिल्कुल भी चिंता ही नहीं है कि मगरमच्छ उसका क्या बिगड़ा लेंगे. हो सकता है कैपीबारा के इसी एटिट्यूड के चलते क्रोकोडायल भी उस पर हमला ही नहीं करते हैं.
यहां देखिए वीडियो
Capybaras are the real chill guy pic.twitter.com/jKyFvmo2yW
— Wildlife Uncensored (@TheeDarkCircle) July 14, 2025
यह भी पढ़ें - दो कोबरा जब रानी के लिए एक दूसरे से भिड़ गए, दोनों की जंग का वायरल हो रहा वीडियो