क्या कछुए इतने खतरनाक हो सकते हैं? युवक की उंगली को दिया उतार!

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक कछुए ने हैरानी भरी हरकत की है. इस वीडियो को देखने के बाद हर किसी ने एक ही सवार किया है, क्या वाकई में कछुआ इतने खतरनाक होते हैं?

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक कछुए ने हैरानी भरी हरकत की है. इस वीडियो को देखने के बाद हर किसी ने एक ही सवार किया है, क्या वाकई में कछुआ इतने खतरनाक होते हैं?

author-image
Ravi Prashant
New Update
viral turtle video

वायरल वीडियो Photograph: (IG)

जब हम कछुए की बात करते हैं, तो दिमाग में एक शांत, धीरे-धीरे चलने वाला जीव सामने आता है जो ज्यादातर समय अपने खोल में ही छिपा रहता है. लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक वीडियो इस धारणा को झटका देता है. इस वीडियो ने यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि क्या कछुए भी इंसानों के लिए खतरनाक हो सकते हैं?

Advertisment

कछुए ने लिया काट

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक कछुए को हाथ में पकड़े हुए है और जैसे ही वह अपनी एक उंगली कछुए के पास ले जाता है, कछुआ अचानक तेजी से मुड़कर उस पर हमला कर देता है. ये हमला इतना तेज होता है कि कछुआ युवक की उंगली को एक ही झटके में काट लेता है. लेकिन राहत की बात यह रही कि वह उंगली असली नहीं थी, बल्कि एक आर्टिफिशियल (कृत्रिम) उंगली थी, जिसे युवक ने शायद पहले से ही सुरक्षा के लिहाज से पहन रखा था.

उंगली उतर जाती है

वीडियो देखकर अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि अगर वह असली उंगली होती, तो शायद वह पूरी तरह से कट चुकी होती या गंभीर रूप से घायल हो जाती. यही कारण है कि यह वीडियो अब चर्चा का विषय बन गया है और लोग जानना चाह रहे हैं कि आखिर कछुए कितने खतरनाक हो सकते हैं?

क्या सभी कच्छुए होते हैं खतरनाक? 

दरअसल, सभी कछुए खतरनाक नहीं होते, लेकिन कुछ प्रजातियां जैसे स्नैपिंग टर्टल (Snapping Turtle) काफी आक्रामक और ताकतवर जबड़ों वाले होते हैं. इनकी पकड़ इतनी मजबूत होती है कि ये छोटी हड्डियों तक को चबा सकते हैं. यही वजह है कि विशेषज्ञ हमेशा सलाह देते हैं कि कछुओं के साथ फिजिकल इंटरैक्शन बहुत सावधानी से किया जाए, खासकर जंगली या कम परिचित प्रजातियों के साथ.

वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा? 

इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर लोगों को चौंका दिया है. एक यूज़र ने लिखा, “अब समझ आया कि धीरे चलने वाला हर कोई भोला नहीं होता!” वहीं कई लोगों ने युवक की सतर्कता की तारीफ भी की. तो अगली बार जब भी आप किसी कछुए के करीब जाएं, सावधानी ज़रूर बरतें. क्योंकि उसकी धीमी चाल के पीछे छिपा हो सकता है एक तेज़ और खतरनाक वार! देखिए पूरा वीडियो और खुद तय कीजिए – क्या कछुआ वाकई खतरनाक हो सकता है?

Viral News Viral viral news in hindi
      
Advertisment