/newsnation/media/media_files/2025/08/06/viral-video-of-camel-2025-08-06-22-54-58.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (IG)
सोशल मीडिया पर एक मजेदार वीडियो इन दिनों लोगों के दिल जीत रहा है. ये वीडियो है ओमान का, जहां एक ऊंट ने सबको चौंकाते हुए धोफार जाने वाली मवासलात (Mwasalat) बस में चढ़ने की कोशिश की.
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लाल रंग की बस खड़ी है और तभी एक ऊंट बड़े आराम से बस की तरफ बढ़ता है और अंदर चढ़ने की कोशिश करता है. वहां मौजूद लोग हैरान रह जाते हैं, और अब यही वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया है.
यह अनोखी घटना हाल ही में हुई और इंस्टाग्राम पर शेयर की गई थी. फिर क्या था वीडियो तेजी से वायरल हुआ और अब एक्स पर भी जमकर ट्रेंड कर रहा है. ऊंट की मासूम सी जिज्ञासा और उसके बस में चढ़ने की कोशिश ने लोगों को हंसी से लोटपोट कर दिया.
मवासलात ने भी लिया मज़ाक में हिस्सा
ओमान की सरकारी बस सेवा Mwasalat ने भी इस मजेदार पल को मौके में बदल दिया. उन्होंने अपने सोशल मीडिया पेज पर वही वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “ऊंट भी धोफार जाना चाहता है.” उन्होंने इस वायरल वीडियो का इस्तेमाल धोफार पर्यटन को प्रमोट करने के लिए किया. उनके पोस्ट ने साफ इशारा किया कि अगर ऊंट भी धोफार जाने को उत्सुक है, तो फिर इंसानों को तो जरूर वहां घूमने जाना चाहिए.
क्यों खास है धोफार?
धोफार ओमान का एक बेहद खूबसूरत और हरियाली से भरपूर इलाका है, जो खास तौर पर खरीफ (मानसून) के मौसम में पर्यटकों को खूब आकर्षित करता है. मवासलात ने इस फनी वीडियो के जरिए लोगों को यह याद दिलाया कि अब समय आ गया है कि वे भी मस्कट से निकलें और एक वीकेंड ट्रिप की प्लानिंग करें.
ये भी पढ़ें- Bhabhi Ka Hot Dance : ऐसा डांस जो बना देगा भाभी का दीवाना, देख लीजिए नहीं तो बाद में होगा पछतावा!
ये भी पढ़ें- महादेव के मंदिर के सामने शराब पीते दो लोगों का वीडियो हुआ वायरल
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us