Viral Video : गजब भाई! इतना बड़ा हो सकता है सींग, देखकर भी नहीं कर पाएंगे विश्वास!

हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक विशालकाय सांड को देखा जा सकता है. इस सांड की खासियत उसकी बेहद बड़ी और आकर्षक सींग हैं.

author-image
Ravi Prashant
New Update
VIRAL VIDEO

वायरल वीडियो (X)

हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक विशालकाय सांड को देखा जा सकता है. इस सांड की खासियत उसकी बेहद बड़ी और आकर्षक सींग हैं, जो इतनी भव्य हैं कि जिसे देख कोई भी नज़रअंदाज नहीं कर सकता है. वीडियो में दिखाया गया है कि इस सांड की सींग इतनी बड़ी और अनूठी हैं कि यह किसी मेले की प्रमुख आकर्षण का केंद्र बन सकता है.

Advertisment

नहीं देखा होगा ऐसा सांड

वीडियो को सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म्स पर शेयर किया गया है, जहां इसे लाखों बार देखा और लाइक किया जा चुका है. इसे देख हर कोई हैरान है और इस सांड की तारीफ करते हुए लोग कह रहे हैं कि यह सांड निश्चित तौर पर मेले या किसी आयोजन में भीड़ का केंद्र बिंदु बन सकता है. सांड की अद्भुत और आकर्षक सींग उसे आम सांडों से अलग करती हैं और उसकी शान में इजाफा करती हैं.

ये भी पढ़ें- रुकिए और पहले ये वीडियो देखिए...कैसे एक दरिंदा एक छोटी बच्ची को अपना बना रहा है शिकार

सांड की सिंघ पर किया गया खास ध्यान

वीडियो को देखकर यह साफ ज़ाहिर होता है कि सांड की सींगों को तैयार करने में खास ध्यान दिया गया है. इसकी सिंघ इतनी सजीव और शक्तिशाली दिखती हैं कि मानों उनके ऊपर काफी पैसा और मेहनत खर्च की गई हो. विशेषज्ञों का कहना है कि ऐसे सांडों की देखभाल और उनकी सिंघों को इस तरह भव्य रूप देना एक लंबी प्रक्रिया होती है, जिसमें विशेष प्रकार के पोषण और ध्यान की जरूरत होती है.

कुछ लोग अनुमान लगा रहे हैं कि सांड की सींग को किसी खास तकनीक या पारंपरिक उपायों से इस प्रकार आकार और सौंदर्य दिया गया होगा. इससे यह सांड एक विशेष प्रकार का आकर्षण बन गया है और संभवतः इसके मालिक ने इसे किसी खास आयोजन या मेले के लिए तैयार किया है.

पब्लिक की प्रतिक्रिया

वीडियो पर यूजर्स के ढेर सारे कमेंट्स आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "इस सांड की सींग देख ऐसा लग रहा है जैसे यह किसी बड़े आयोजन की शोभा बनने वाला है." वहीं, दूसरे यूजर ने कहा, "इतनी बड़ी सींग वाले सांड को देखना एक दुर्लभ अनुभव है, जो किसी भी मेले की रौनक बढ़ा सकता है."

Viral Khabar Viral News Viral Video bull Viral Khabar Update Viral Khabar Today
      
Advertisment