अचानक इस सांड ने बुजुर्ग महिला पर कर दिया अटैक, जान बचाने ऐसे आया शख्स, वायरल हो रहा जंग का धांसू वीडियो

इंटरनेट का पारा इन दिनों एक खास वायरल वीडियो ने बढ़ा रखा है. इस वीडियो में एक सांड अचानक एक बुजुर्ग महिला पर हमला बोल देता है. हर तरफ चीख-पुकार मच जाती है लेकिन इस बीच आ जाता है एक हीमैन..

इंटरनेट का पारा इन दिनों एक खास वायरल वीडियो ने बढ़ा रखा है. इस वीडियो में एक सांड अचानक एक बुजुर्ग महिला पर हमला बोल देता है. हर तरफ चीख-पुकार मच जाती है लेकिन इस बीच आ जाता है एक हीमैन..

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
Bull Attack on Women Video Viral

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर हर किसी के रौंगटे खड़े हो गए हैं. दरअसल जानवरों का अचानक हमला करना कोई नई बात नहीं है. लेकिन इस अटैक से बचना काफी मायने रखता है. कई बार इस तरह के हमलों में लोगों का बड़ा नुकसान हो जाता है, लेकिन कभी-कभी वह डटकर इस तहर के हमलों का मुकाबला भी करते हैं. कुछ ऐसा ही मुकाबला इस वीडियो में भी देखने को मिला है. आइए देखते हैं इस वायरल वीडियो में क्या कुछ हुआ जो लोगों के लिए चर्चा का विषय भी बन गया. 

Advertisment

सोशल मीडिया पर वायरल है ये वीडियो

इंटरनेट का पारा इन दिनों एक वायरल वीडियो ने बढ़ा दिया है. दरअसल इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक बुजुर्ग महिला अपने घर से निकलकर गली से गुजर रही होती है अचानक सामने से एक सांड उसकी तरफ आता है और उस पर अटैक कर देता है. जब तक महिला समझ पाती सांड उस पर चढ़ बैठता है. देखते ही देखते महिला जमीन पर गिर पड़ती है. 

मच जाती है चीख-पुकार

महिला के जमीन पर गिरते ही आस-पास के इलाके में चीख-पुकार मच जाती है. इस चीख पुकार के बीच एक शख्स तेजी से आगे बढ़ता है और इस सांड से भिड़ जाता है. अपनी जान की परवाह किए बगैर ये शख्स सांड के दोनों सिंग पकड़ लेता है और महिला को उससे छुड़ाने की पूरी कोशिश करता है. आखिरकार वह शख्स अपनी कोशिश में कामयाब होता है. 

इस बीच एक और युवक वहां पहुंचता है और उस महिला को जमीन से उठाकर अपने साथ ले जाता है. वहीं अब इस शख्स को सांड से बचाने के लिए एक अन्य महिला वहां डंडा लेकर पहुंच जाती है. लोगों को देखकर सांड भी अपनी जान बचाने के लिए वहां तुरंत दुम दबाकर भाग जाता है. 

यूजर्स के आए ऐसे कमेंट्स

बहरहाल इस वीडियो में जहां अचानक हमले से महिला घबरा जाती है वहीं इस शख्स की बहादुरी पर भी लोग उन्हें शाबाशी दे रहे हैं. यूजर्स का कहना है कि ऐसे लोगों की वजह से ही महिलाएं सुरक्षित हैं. वहीं कुछ यूजर्स उन्हें हीमैन भी बता रहे हैं. 

यह भी पढ़ें - अपनी मासूम बिटिया की जिंदगी बचाने के लिए खूंखार बाघ से भिड़ गया किसान, तेजी से वायरल हो रहा वीडियो

Viral Video Trending Video Bull Attack Video viral news in hindi Bull Attack latest trending videos
      
Advertisment