/newsnation/media/media_files/OmXwKtIzKLDx5wltIBVR.jpg)
वायरल वीडियो (X)
सोशल मीडिया पर कब क्या देखने को मिल जाए कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो सामने् आते हैं, जो अपने आप में खतरनाक होते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हम अपनी हंसी नहीं रोक पाते हैं. ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक बाइक सवार और उसके पीछे बैठा व्यक्ति भैंस के साथ अप्रिय घटना का शिकार होते हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि बाइक पर सवार दो लोग सड़क पर जा रही भैंस के पास से गुजरते हुए दिखते हैं. अचानक, बाइक पर पीछे बैठा व्यक्ति भैंस को अपने पैर से मारने की कोशिश करता है.
व्यक्ति के साथ हो जाता है ये घटना
जैसे ही वह व्यक्ति भैंस को पैर मारता है, बाइक अचानक अनियंत्रित हो जाती है. इस अनियंत्रण के कारण बाइक सवार दोनों व्यक्ति सड़क पर गिर जाते हैं. ये हादसा गंभीर तो नहीं दिखता, लेकिन इसमें बाइक और सवार दोनों को चोटें आई जरुर होंगी. वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे बाइक सवार भैंस को लात मारता है.
ये भी पढ़ें- जब दो सांपों के बीच हुआ युद्ध, देख लोगों ने कहा- 'ये पहली बार देखा'
वीडियो देखने के बाद लोगों ने क्या कहा?
इस वीडियो को देखने के बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दी हैं. कुछ लोग इस घटना को मनोरंजक मान रहे हैं, जबकि कई लोगों ने इसे जानवरों के साथ क्रूरता के रूप में देखा है. यह घटना एक महत्वपूर्ण संदेश देती है कि जानवरों के साथ ऐसा बर्ताव करना न सिर्फ अमानवीय है, बल्कि यह स्वयं के लिए भी खतरनाक हो सकता है. सड़क पर चलते समय सावधानी बरतनी चाहिए और जानवरों के प्रति संवेदनशीलता दिखानी चाहिए.
— Second before disaster (@NeverteIImeodd) August 13, 2024