/newsnation/media/media_files/2025/02/04/V9RYo2TOlzNSU7dCa9Qi.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (X)
Viral News: सोशल मीडिया पर हर दिन नए-नए वीडियो वायरल होते रहते हैं, जिनमें से कुछ हैरान कर देने वाले होते हैं. ऐसे ही एक वीडियो ने हाल ही में इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है. इस वीडियो में एक युवक अपनी 15 साल की बहन से उसकी लव लाइफ के बारे में खुलकर बातचीत करता नजर आ रहा है. यही नहीं, वीडियो में दिखाया गया है कि भाई अपनी बहन के ब्रेकअप की पहली सालगिरह को धूमधाम से सेलिब्रेट करता है, जिसमें उनकी मां भी शामिल होती हैं. यह वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं आने लगीं.
क्या है पूरी कहानी?
इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक अपनी छोटी बहन को एक कैफे में ले जाता है, जहां वह खुलकर अपनी लव लाइफ के बारे में बात करती है. वीडियो में बहन यह बताती है कि उसका बॉयफ्रेंड उसके साथ कैसा व्यवहार करता था और किन वजहों से उनका रिश्ता टूट गया. बातचीत के दौरान बहन अपने एक्स बॉयफ्रेंड को लेकर कुछ भावुक बातें भी करती है.
इसके बाद वीडियो में दिखाया गया कि उसका भाई, जो कि इस पूरी बातचीत का हिस्सा था, बहन के ब्रेकअप के एक साल पूरे होने पर इसे खास अंदाज में सेलिब्रेट करता है. इस जश्न में उनकी मां भी शामिल होती हैं, जो अपने पुराने ब्रेकअप का अनुभव शेयर करती हैं और बताती हैं कि जब उनका ब्रेकअप हुआ था, तो वह एक हफ्ते तक रोती रही थीं. वीडियो में सभी परिवार के सदस्य खुश नजर आ रहे हैं और इस अनोखे अंदाज में पार्टी मनाते हैं.
यूजर्स ने दी मिली-जुली प्रतिक्रियाएं
यह वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर आया, लोगों ने इस पर जमकर प्रतिक्रियाएं दीं. जहां कुछ लोगों ने इसे एक मजेदार और अनोखा अंदाज बताया, वहीं कई यूजर्स ने इस पूरे घटनाक्रम पर कड़ी प्रतिक्रिया दी. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, “आजकल कुछ भी देखने को मिल सकता है, यह एक फैमिली इवेंट कैसे बन गया?”
Why we need father figure at home. pic.twitter.com/d2wILRnUZp
— Wokeflix (@wokeflix_) February 3, 2025
वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, “काश इस परिवार में पिता होते, तो शायद ये सब न होता.” कुछ यूजर्स ने इस पूरे घटनाक्रम को ट्रोल किया और कहा कि परिवार का इस तरह से ब्रेकअप मनाना सही नहीं है. हालांकि, कुछ लोगों ने इसे एक खुले विचारों वाला परिवार बताते हुए कहा कि हर किसी को अपनी भावनाओं को व्यक्त करने की आजादी होनी चाहिए. फिलहाल, यह वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है.
ये भी पढ़ें- पेड़ की टहनी पर फंसा चूहा, बिल्ली ने किया अनोखा शिकार!