/newsnation/media/media_files/2025/01/13/C7a2zq29dJdHOurvsczY.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (instagram)
सोशल मीडिया पर कब क्या देखने को मिल जाए कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो अपने आप में हैरान करने वाले होते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद अपने ही आंखों पर यकीन नहीं होता है. हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जो वाकई में आपको सोचने पर मजबूर कर देगा. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दुल्हन की मां ऐन मौके पर शादी कैंसिल कर देती हैं. सोशल मीडिया पर दुल्हन की मां की जमकर तारीफ रही है.
शादी के बीच दूल्हे ने कर दिया ड्रामा
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक जयमाल स्टेज पर दुल्हन की मां आग्रह करती है कि हम ये शादी नहीं कर सकते हैं. वहां पर कई लोग मौजूद होते हैं, जो समझाने की कोशिश करते हैं. जानकारी के मुताबिक, दूल्हा ड्रिंक करके आया था, जिसके बाद उसने शादी के बीच हंगामा कर दिया है. हंगामा इतना कर दिया है कि दुल्हन की मां को मजबूरन बीच में आना पड़ा और शादी कैंसिल कर दी. वीडियो में साफ सुना जा सकता है कि वो कहती है, हाथ जोड़कर विनती कर रही हूं. वायरल वीडियो बेंगलुरु का बताया जा रहा है.
हर किसी मां की तारीफ
इस वीडियो को इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोगों देख लिया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन भी देखने को मिल रहे हैं. एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा कि .यह एक मारवाड़ी शादी थी और यह वास्तव में प्रेरणादायक है कि एक मां अपनी बेटी के भविष्य के लिए दृढ़ रुख अपनाती है और बारात को वापस भेज देती है.
उसने अपनी बेटी को दुख भरी जिंदगी से बचाया. एक महिला के लिए इतने सारे लोगों के सामने साहसपूर्वक बोलने और अपनी बेटी का इस तरह समर्थन करने के लिए बहुत साहस की आवश्यकता होती है. शाबाश आंटी. एक यूजर ने लिखा कि यह वीडियो मुझे कितनी राहत और संतुष्टि दिया.
यह देखकर बहुत खुशी हुई कि माता-पिता "लोग क्या कहेंगे" से पहले अपनी बेटी को प्राथमिकता देते हैं. एक एक्स यूजर ने लिखा कि मुझे अच्छा लगा है कि कैसे भारतीय महिलाएं सार्वजनिक रूप से अपने बच्चों के लिए खड़ी होने लगी हैं, बिना इस बात की परवाह किए कि दुनिया क्या कहेगी. हमें ऐसे और अधिक की आवश्यकता है.
ये भी पढ़ें- पति से पैसे लेकर बॉयफ्रेंड पर खर्च करती थी पत्नी, जब हसबैंड को पता चला तो हुआ कुछ ऐसा!