/newsnation/media/media_files/2024/12/30/QQD4fcBvcocQ9UlGideX.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (instagram)
आपने खबर तो सुनी ही होगी, शादी के बीच से दुल्हन किसी और के साथ फरार हो गई? इस तरह की खबरें आए दिन सुनने को मिलती रहती हैं. लेकिन इस बार कुछ अलग ही सीन देखने को मिल रहा है. पूरे सीन का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वैसे तो आप सोशल मीडिया की दुनिया एक से बढ़कर एक वीडियो देखते होंगे लेकिन आज हम आपके साथ एक ऐसा वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आप हैरत में पड़ जाएंगे. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक दुल्हन शादी के बीच भाग गई है. ये दुल्हन किसी यार के साथ नहीं बल्कि अकेले ही भाग गई है. सोशल मीडिया पर दुल्हन का वीडियो छाया हुआ है.
दुल्हन हुई फरारी
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक बाइक पर दुल्हन नजर आ रही है. दुल्हन को देखने से लगता है कि ये शादी के बीच से भाग आई है. इसमें सबसे हैरानी की बात है कि दुल्हन बाइक से फरार है और इसके साथ कोई लड़का भी नहीं है. वीडियो में साफतौर पर देख सकते हैं कि दुल्हन बाइक चलाते हुए भाग रही होती है. हालांकि, वीडियो को दूसरे एंगल से देखा जाए तो पता चलता है कि ये वीडियो मंनोरंजन के लिए बनाया गया है. युवती सिर्फ दुल्हन के लिबास में नजर आ रही है औऱ युवती ने रील वीडियो बनाने के लिए ऐसा किया है. फिर भी हम इस वीडियो की पुष्टि नहीं कर सकते हैं.
वीडियो देख लोगों ने कैसे किया रिएक्ट?
इस वीडियो को एक इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई लाख लोगों ने देख लिया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन भी देखने को मिल रहे हैं. एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा कि भाई कोई नहीं दूल्हा मिला तो हम आपके साथ. एक यूजर ने लिखा कि लोग वीडियो बनाने के लिए क्या-क्या कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि आप तो थ्री इडियट्स की करीना से भी तेज निकली. वीडियो पर युवती को लेकर कई लोगों ने फनी कमेंट भी किए हैं, जिसे पढ़ने के बाद आप लोट-पोट हो जाएंगे. एक यूजर ने लिखा कि अकेले कौन भागता है?
ये भी पढ़ें- कोबरा के खतरनाक अटैक से दादा जी गए बिलबिला, देख वीडियो कांप जाएगा रूह!