सोशल मीडिया के दौर में वायरल होने की होड़ ने लोगों को कुछ भी करने पर मजबूर कर दिया है. चाहे वह असल जिंदगी के इमोशन हों या फिर धार्मिक भावनाएं, वायरलिटी के लिए इनका इस्तेमाल किया जा रहा है. ऐसे ही एक वीडियो ने हाल ही में सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है, जिसमें एक बच्चा भगवान गणेश की मूर्ति से लिपटकर रोते हुए नजर आ रहा है. यह वीडियो देखने के बाद कुछ लोग भावुक हुए, तो कुछ ने इसे मात्र अभिनय करार दिया. हालांकि, ये वीडियो काफी पुराना है.
आखिर कौन है ये बच्चा?
वीडियो में दिखाई दे रहा बच्चे का नाम अभिनव अरोड़ा है, जो कि इंस्टाग्राम पर धार्मिक वीडियो बनाने के लिए मशहूर हैं. उसके इंस्टाग्राम अकाउंट पर 9 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. और वे अक्सर भगवान, मंदिर और धार्मिक अनुष्ठानों से जुड़े कंटेंट शेयर करता है.
हालिया वीडियो में दिखाया गया भावुक दृश्य वायरल होने के बाद से चर्चा का विषय बना हुआ है, जिसमें बच्चा भगवान गणेश की मूर्ति से गले लगकर रोता हुआ दिखाई दे रहा है. कई दर्शकों ने इस वीडियो को देखकर इसे भावनात्मक रूप से जुड़ने वाला बताया, जबकि अन्य का मानना है कि ये नाटक है और इस उम्र में स्कूल जाना चाहिए.
ये भी पढ़ें- 'सैलरी मैटर नहीं करती, वो मुझे प्यार करें बस...' , दिया ऐसा जवाब कि दुनिया हो गई फैन!
सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहा है बच्चा
यह सवाल खड़ा होता है कि क्या सोशल मीडिया पर लोकप्रियता पाने के लिए धार्मिक भावनाओं का इस्तेमाल करना सही है? कुछ लोगों का कहना है कि ऐसे वीडियो धार्मिक आस्था को बढ़ावा देते हैं, जबकि आलोचकों का मानना है कि यह धार्मिक भावनाओं का दुरुपयोग है और ये वीडियोज लाइ्क्स, व्यूज पाने के लिए किया जा रहा है.
Kuch bolunga to vivaad ho jaayega 🥲🥲 pic.twitter.com/2EZPRMkkFy
— Satyam Patel | 𝕏... (@SatyamInsights) September 4, 2024
कुछ लोग कुछ भी करने के लिए हैं तैयार
सोशल मीडिया के इस युग में, जहां हर कोई वायरल होने के लिए नए-नए तरीकों की तलाश में रहता है, यह समझना जरूरी है कि धार्मिक और भावनात्मक विषयों का इस्तेमाल जिम्मेदारी के साथ किया जाए. हालांकि, अभिनव अरोड़ा जैसे कंटेंट क्रिएटर्स के लिए यह सवाल बना रहता है कि क्या वे अपनी लोकप्रियता को बनाए रखने के लिए धर्म का सहारा ले रहे हैं, या फिर यह लोगों को धार्मिकता से जोड़ने का एक प्रयास है?