/newsnation/media/media_files/2025/11/19/viral-video-trump-musk-2025-11-19-21-26-29.jpg)
वायरल वीडियो ट्रंप और मस्क Photograph: (X)
वॉशिंगटन में मंगलवार को एक अनोखा पल कैमरों में कैद हो गया. सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के सम्मान में आयोजित बैठक के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एलन मस्क के पेट पर हल्का-सा दोस्ताना ठपका दे दिया. यह छोटा-सा इशारा सोशल मीडिया पर ऐसे फैला कि देखते ही देखते दुनिया भर में चर्चा शुरू हो गई. क्या ट्रंप और मस्क की कड़वी तकरार अब पीछे छूटने वाली है?
किसने शेयर किया वीडियो?
एक मशहूर एक्स अकाउंट Autism Capital ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, “ट्रंप ने मस्क को वॉक-बाय पैट दे दिया. अब तो फिजिकल कॉन्टैक्ट भी हो गया, हम वापस आ गए!” इस मज़ाकिया पोस्ट के बाद लोगों ने इसे ट्रंप–मस्क रिश्ते में पिघलती बर्फ का संकेत मानना शुरू कर दिया.
पुरानी दोस्ती और फिर जुबानी जंग
एलन मस्क और ट्रंप एक समय सहयोगी माने जाते थे। मस्क ने सरकारी खर्चों में कटौती के लिए बनाए गए विभाग DOGE की कमान पांच महीने तक संभाली थी और इसी साल मई में ट्रंप के साथ सऊदी अरब भी गए थे. लेकिन रिश्ते की खटास तब सामने आई, जब ट्रंप ने अपने ‘Big Beautiful Bill’ का विरोध करने के लिए मस्क को जिम्मेदार ठहराया. ये प्रस्ताव इलेक्ट्रिक वाहनों पर मिलने वाली कर छूट हटाने की बात करता था, जिससे टेस्ला को नुकसान हो सकता था.
फासला और बढ़ा जब जून में मस्क ने एक पोस्ट में संकेत दिया कि ट्रंप का नाम ‘Epstein Files’ में मौजूद हो सकता है. बाद में यह पोस्ट हटाया गया, लेकिन मामला तूल पकड़ गया. उन्होंने रिपब्लिकन पार्टी को “Porky Pig Party” कहा और यह तक दावा कर दिया कि अमेरिका एक पार्टी शासित देश बनता जा रहा है. ट्रंप ने इसके जवाब में मस्क की नागरिकता पर सवाल उठाकर उन्हें देश से बाहर भेजने तक की बात छेड़ दी.
तनाव कैसे कम होने लगा?
मस्क लगातार एपस्टीन नेटवर्क की फाइलें सार्वजनिक करने की मांग कर रहे थे. महीनों तक विरोध के बाद ट्रंप ने आखिर इन दस्तावेज़ों को सार्वजनिक करने की मंजूरी दे दी. माना गया कि यही फैसला दोनों के बीच संबंध नरम पड़ने की दिशा में पहला कदम था. सितंबर में एक कार्यक्रम के दौरान दोनों ने हाथ मिलाया, लेकिन इस हफ्ते व्हाइट हाउस में हुआ यह अप्रत्याशित ‘बेली पैट’ लोगों को और उत्सुक कर रहा है.
Trump pats Musk while entering White House dinner with MBS pic.twitter.com/D0ynq9zoJi
— Viory Video (@vioryvideo) November 19, 2025
ये भी पढ़ें- फिर विवादों में घिरे ट्रंप, एपस्टीन फाइल्स पर महिला रिपोर्टर ने पूछा सवाल तो भड़के
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us