/newsnation/media/media_files/2026/01/18/viral-delhi-police-video-2026-01-18-17-21-19.jpg)
वायरल वीडियो दिल्ली पुलिस Photograph: (X/@priyarajputlive)
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे लेकर दावा किया जा रहा है कि यह दिल्ली का है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक पुलिसकर्मी बाइक पर पीछे बैठा हुआ है और बिना हेलमेट लगाए हुए किसी अन्य वाहन का चालान काट रहा है. हैरानी की बात यह है कि जिस बाइक पर पुलिसकर्मी बैठा है, उसे चलाने वाला व्यक्ति हेलमेट पहने हुए है, जबकि पीछे बैठे पुलिसकर्मी ने खुद कोई हेलमेट नहीं लगाया है.
ये कैसा चालान काटने का तरीका?
यह वीडियो कार में बैठे एक व्यक्ति द्वारा रिकॉर्ड किया गया बताया जा रहा है. वीडियो में रिकॉर्ड करने वाला शख्स टिप्पणी करता हुआ सुनाई देता है कि खुद पुलिसकर्मी बिना हेलमेट बाइक पर बैठा है और दूसरे का चालान काट रहा है. वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स पुलिस की कार्यशैली और ट्रैफिक नियमों के समान पालन को लेकर सवाल उठा रहे हैं. दावा किया जा रहा है कि यह मामला Delhi Police से जुड़ा हुआ है, हालांकि आधिकारिक तौर पर अभी तक इस वीडियो की पुष्टि नहीं की गई है.
पुलिस किन मामलों में काटती है ट्रैफिक चालान
मोटर व्हीकल एक्ट के तहत पुलिस कई तरह के ट्रैफिक उल्लंघनों पर चालान काटती है. इनमें बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चलाना, बिना सीट बेल्ट कार चलाना, रेड लाइट जंप करना, ओवरस्पीडिंग, गलत लेन में वाहन चलाना, ड्रिंक एंड ड्राइव, मोबाइल फोन पर बात करते हुए ड्राइविंग करना, बिना वैध ड्राइविंग लाइसेंस और बिना प्रदूषण प्रमाण पत्र के वाहन चलाना शामिल है. इसके अलावा नो पार्किंग जोन में वाहन खड़ा करने और गलत तरीके से सवारी बैठाने पर भी चालान किया जाता है.
चालान नहीं भरने पर क्या हो सकता है
अगर ट्रैफिक चालान समय पर जमा नहीं किया जाता है, तो वाहन मालिक को कानूनी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. चालान न भरने की स्थिति में कोर्ट से नोटिस जारी हो सकता है. कई मामलों में जुर्माने की राशि बढ़ जाती है या ड्राइविंग लाइसेंस सस्पेंड किया जा सकता है. कुछ गंभीर मामलों में वाहन जब्त होने और अदालत में पेशी की नौबत भी आ सकती है. इन सबके बीच वायरल वीडियो के बाद यह बहस तेज हो गई है कि ट्रैफिक नियमों का पालन सिर्फ आम लोगों के लिए ही नहीं, बल्कि नियम लागू करने वालों के लिए भी उतना ही जरूरी है.
साहब खुद बिना हेलमेट के हैं, और दूसरों का चालान काट रहे हैं. pic.twitter.com/psNhMJYhC8
— Priya singh (@priyarajputlive) January 17, 2026
ये भी पढ़ें- बच्चों की सुरक्षा के लिए ऑस्ट्रेलिया की राह पर चला ब्रिटेन, सोशल मीडिया बैन पर चर्चा तेज
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us