बाइक टैक्सी राइडर ने किया दावा, हर महीने कमाता है 80 हजार रुपये

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक बाइक सवार का दावा है कि वह महीने में 80 हजार रुपये कमाता है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
viral Video rider earn 80 thousand

वायरल वीडियो Photograph: (instagram)

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक बाइक टैक्सी राइडर अपनी इनकम को लेकर बड़ा दावा कर रहा है. वीडियो में युवक का कहना है कि वह हर घंटे 200 से 250 रुपये तक कमा लेता है और महीने के अंत तक उसकी कमाई 80,000 से 85,000 रुपये तक पहुंच जाती है.

Advertisment

कैसे होती है इतनी कमाई?

वीडियो में बाइक टैक्सी राइडर ने बताया कि इस काम में कोई खास परेशानी नहीं है और वह अपनी सुविधानुसार ब्रेक भी ले सकता है. उसने यह भी कहा कि इस काम में झंझट कम है और अगर कोई व्यक्ति दिनभर मेहनत से बाइक चलाए तो अच्छी खासी कमाई कर सकता है.

युवक के अनुसार, वह दिन में लगभग 12-13 घंटे बाइक टैक्सी सर्विस देता है और सप्ताह के सातों दिन काम करता है. इस दौरान उसे प्रति घंटे 200-250 रुपये तक की आय होती है, जो दिन के अंत में 2,000 से 3,000 रुपये तक पहुंच जाती है. इस हिसाब से महीनेभर की कमाई 80,000 रुपये के आसपास हो जाती है. 

क्या यह सच में मुमकिन है?

इस वायरल वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं. कुछ लोगों का कहना है कि बेंगलुरु जैसे शहर में, जहां ट्रैफिक ज्यादा होता है और बाइक टैक्सी सेवाओं की मांग बनी रहती है, वहां इतनी कमाई संभव हो सकती है. हालांकि, कई लोगों ने इस दावे पर संदेह भी जताया है.

बता दें कि बाइक टैक्सी चलाकर इतनी ज्यादा कमाई तभी संभव है जब कोई व्यक्ति पूरे महीने बिना किसी छुट्टी के 10-12 घंटे रोजाना काम करे. इसके अलावा, पेट्रोल और बाइक मेंटेनेंस का खर्च भी इसमें से निकालना पड़ता है.

नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक ऑप्शन?

इस वीडियो ने उन युवाओं का ध्यान खींचा है जो नौकरी की तलाश में हैं या जो फ्रीलांस काम करना चाहते हैं. ऐसे में बाइक टैक्सी सर्विस देने वाले प्लेटफॉर्म्स जैसे कि Rapido, Uber और Ola में काम करने के लिए लोग दिलचस्पी दिखा सकते हैं. हालांकि, यह काम मेहनत भरा है और लगातार कई घंटे बाइक चलाने की जरूरत पड़ती है.

बाइक टैक्सी राइडिंग से अच्छी कमाई संभव है, लेकिन यह इस बात पर निर्भर करता है कि कोई व्यक्ति कितने घंटे काम करता है और उसका क्षेत्र कौन सा है. बेंगलुरु जैसे शहरों में जहां सार्वजनिक परिवहन सीमित है, वहां बाइक टैक्सी की मांग ज्यादा हो सकती है, जिससे आय बढ़ने की संभावना रहती है.

Viral News viral news in hindi Viral Video Viral Khabar Bike uber
      
Advertisment