/newsnation/media/media_files/2024/12/07/lZjY0o8kFX9nOFQh1hOz.jpg)
वायरल एक्सीडेंट वीडियो (X)
सोशल मीडिया पर स्टंट और एक्सीडेंट के वीडियो आए दिन देखने को मिलते रहते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हैरानी होती है. कई बार स्टंट के ऐसे वीडियो देखने को मिलते हैं, जो अपने आप में दिल दहलाने वाले होते हैं. हम आपके साथ एक ऐसा ही स्टंट का वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद रूह कांप जाएगा. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक युवक बुरी तरह से एक हादसे का शिकार हो जाता है. सोशल मीडियिा पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
दर्दनाक एक्सीडेंट का वीडियो आया सामने
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक तेज स्पीड में बाइक को लेकर आ रहा होता है. युवक को पता नहीं है कि उसके साथ कुछ सेकेंड के बाद क्या होने वाला है. वीडियो में देख सकते हैं कि युवक तेजी से बाइक लेकर आता है और टर्निंग पर एकदम से आउट ऑफ कंट्रोल हो जाता है. युवक की बाइक की रफ्तार इतनी ज्यादा होती है कि वह अपनी बाइक नहीं रोक पाता है. युवक सीधे जाकर सड़क के किनारे बने लोहे के बैरिकेड से टकरा जाता है.
ज़्यादा अति करने वालों का दुर्गति जल्दी ही होता हैं 👌 pic.twitter.com/D6DJuo3Q81
— छपरा जिला 🇮🇳 (@ChapraZila) December 6, 2024
युवक जिस तरह से टकराता है, उसे देख कह सकते हैं कि युवक हालत एकदम खराब हो गई होगी. वो बुरी तरह से घायल हुआ होगा. हालांकि, ये स्पष्ट नहीं पाया है कि उसकी मौत हुई है या नहीं. साथ ही ये वीडियो कहां का है, ये जानकारी सामने नहीं आई है.
वीडियो देख लोगों ने क्या कहा?
इस वीडियो को एक्स यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को हजारों लोगों ने देख लिया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि आज की तारीख में युवक वीडियो बनाने के लिए पागल हो गए हैं. एक यूजर ने लिखा कि आए दिन ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं लेकिन इसके बावजूद भी लोग सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं.
एक यूजर ने लिखा कि आखिर बच्चे कब समझेंगे कि उनकी जान की कीमत है. एक यूजर ने लिखा कि भाई साहब अपने बच्चों को ये वीडियो दिखाओं, ऐसे तो कभी बाइक नहीं चलाना है. वीडियो के ऊपर कई लोगों ने अपनी-अपनी राय दी है.
ये भी पढ़ें- मगरमच्छ के पिज्जा खाने का वीडियो हुआ वायरल, लोगों को अब भी नहीं हो रहा यकीन!