बाइक का कट रहा 70 रुपये टोल टैक्स, क्या है वायरल वीडियो का सच?

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि अब बाइक का भी टोल काटा जा रहा है. युवक ने सफाई देते हुए कहा कि 70 रुपये काटे गए हैं.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि अब बाइक का भी टोल काटा जा रहा है. युवक ने सफाई देते हुए कहा कि 70 रुपये काटे गए हैं.

author-image
Ravi Prashant
एडिट
New Update
bike toll viral video

वायरयल वीडियो Photograph: (X)

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें टोल प्लाजा पर एक अजीब वाकया देखने को मिलता है. वीडियो में एक युवक टोल गेट पर खड़े होकर पूछता है कि क्या बाइक पर भी टोल लगता है? इस पर वहां मौजूद बाइक सवार हंसते हुए जवाब देता है, “हां जी भइया, बाइक पर भी टोल लगता है.” इसके बाद वह बताता है कि कुछ देर पहले ही 90 रुपये का टोल कट चुका है और अब इस जगह पर 70 रुपये और कटेंगे.

Advertisment

अब बाइक के भी कटने लगे टोल? 

वीडियो में युवक यह भी कहता है कि महज 30 किलोमीटर पहले ही 90 रुपये टोल के रूप में वसूले गए थे. कैमरे में कैद तस्वीरों में देखा जा सकता है कि टोल कर्मचारी बाइक से ही 70 रुपये काट लेता है. इतना ही नहीं, वहां बाइकों की लंबी कतार भी नजर आती है, जो यह सवाल खड़ा करती है कि क्या सचमुच दोपहिया वाहनों से टोल वसूला जा रहा है? हालांकि, इस वायरल वीडियो की लोकेशन को लेकर अब तक कोई स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है. यह पता नहीं चल सका है कि यह किस राज्य या किस टोल प्लाजा का मामला है. 

नितिन गडकरी ने किया था स्पष्ट

कुछ दिन पहले ही मीडिया में ऐसी खबरें आई थीं कि सरकार दोपहिया वाहनों से भी टोल टैक्स लेने पर विचार कर रही है. खबर फैलते ही सोशल मीडिया पर यूजर्स ने अपनी नाराजगी जाहिर की. मामला तूल पकड़ता देख सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने खुद सामने आकर स्थिति स्पष्ट की थी. उन्होंने साफ कहा था कि ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया गया है और देश में दोपहिया वाहन टोल टैक्स के दायरे से पूरी तरह बाहर हैं. 

यह यमुना एक्सप्रेसवे का वीडियो हो सकता है? 

गडकरी के इस बयान के बाद यह मामला शांत हो गया था. लेकिन अब वायरल हो रहे इस वीडियो ने लोगों को फिर से उलझन में डाल दिया है. हालांकि, कई यूजर्स ने कहा कि ये वीडियो संभवत यमूना एक्सप्रेव का हो सकता है. बता दें कि अगर ये वीडियो यमुना एक्सप्रेसवे का है तो यमुना एक्सप्रेसवे अथॉरिटी ने टू व्हीलर वाहनों के लिए भी टैक्स निर्धारित किया है. 

ये भी पढ़ें- Nitin Gadkari के ऐलान से गाड़ी वालों की हुई मौज, अब नहीं करना होगा Toll Tax का भुगतान!

Viral Video viral news in hindi Viral News Highways Toll tax Free toll tax Highway Toll Tax on Bike toll tax bike toll tax
Advertisment