/newsnation/media/media_files/2025/08/19/bike-toll-viral-video-2025-08-19-22-37-46.jpg)
वायरयल वीडियो Photograph: (X)
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें टोल प्लाजा पर एक अजीब वाकया देखने को मिलता है. वीडियो में एक युवक टोल गेट पर खड़े होकर पूछता है कि क्या बाइक पर भी टोल लगता है? इस पर वहां मौजूद बाइक सवार हंसते हुए जवाब देता है, “हां जी भइया, बाइक पर भी टोल लगता है.” इसके बाद वह बताता है कि कुछ देर पहले ही 90 रुपये का टोल कट चुका है और अब इस जगह पर 70 रुपये और कटेंगे.
अब बाइक के भी कटने लगे टोल?
वीडियो में युवक यह भी कहता है कि महज 30 किलोमीटर पहले ही 90 रुपये टोल के रूप में वसूले गए थे. कैमरे में कैद तस्वीरों में देखा जा सकता है कि टोल कर्मचारी बाइक से ही 70 रुपये काट लेता है. इतना ही नहीं, वहां बाइकों की लंबी कतार भी नजर आती है, जो यह सवाल खड़ा करती है कि क्या सचमुच दोपहिया वाहनों से टोल वसूला जा रहा है? हालांकि, इस वायरल वीडियो की लोकेशन को लेकर अब तक कोई स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है. यह पता नहीं चल सका है कि यह किस राज्य या किस टोल प्लाजा का मामला है.
नितिन गडकरी ने किया था स्पष्ट
कुछ दिन पहले ही मीडिया में ऐसी खबरें आई थीं कि सरकार दोपहिया वाहनों से भी टोल टैक्स लेने पर विचार कर रही है. खबर फैलते ही सोशल मीडिया पर यूजर्स ने अपनी नाराजगी जाहिर की. मामला तूल पकड़ता देख सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने खुद सामने आकर स्थिति स्पष्ट की थी. उन्होंने साफ कहा था कि ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया गया है और देश में दोपहिया वाहन टोल टैक्स के दायरे से पूरी तरह बाहर हैं.
यह यमुना एक्सप्रेसवे का वीडियो हो सकता है?
गडकरी के इस बयान के बाद यह मामला शांत हो गया था. लेकिन अब वायरल हो रहे इस वीडियो ने लोगों को फिर से उलझन में डाल दिया है. हालांकि, कई यूजर्स ने कहा कि ये वीडियो संभवत यमूना एक्सप्रेव का हो सकता है. बता दें कि अगर ये वीडियो यमुना एक्सप्रेसवे का है तो यमुना एक्सप्रेसवे अथॉरिटी ने टू व्हीलर वाहनों के लिए भी टैक्स निर्धारित किया है.
नितिन गडकरी ने कहा गया था टू-व्हीलर पर कोई टोल नहीं लगेगा
— ashokdanoda (@ashokdanoda) August 19, 2025
पर ये वीडियो देखिए — यूरोप का नहीं, यूपी का है — जहाँ बाइक सवारों से ₹70 टोल वसूला जा रहा है।
सच्चाई और बयान में इतना फर्क क्यों ? 🤔 pic.twitter.com/lmCnc8IooW
ये भी पढ़ें- Nitin Gadkari के ऐलान से गाड़ी वालों की हुई मौज, अब नहीं करना होगा Toll Tax का भुगतान!