/newsnation/media/media_files/2025/04/30/yzEnIxCxqQhWyQ4yxUX8.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (X)
दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) के बी.आर. अंबेडकर कॉलेज से एक विवादित वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स स्टेज पर खड़ा होकर अपनी बात रख रहा होता है, तभी सामने ऊंचाई पर कुर्सी पर बैठा एक युवक कहता है, “सर, हम बिहार से हैं.” इसके जवाब में मंच से बोल रहा शख्स न सिर्फ उसका मजाक उड़ाता है, बल्कि अपमानजनक ढंग से कहता है, “तुम वहां क्यों बैठे हो, तुम्हें नीचे जमीन पर बैठना चाहिए.”
इस टिप्पणी के बाद वीडियो में वहां मौजूद कई लोग हंसते हुए दिखते हैं, जिससे साफ झलकता है कि यह मजाक नहीं बल्कि जानबूझकर किया गया तंज था. वीडियो में स्टेज पर मौजूद व्यक्ति हाथ के इशारे से भी उस छात्र को नीचे बैठने को कहता है, जिससे अपमान का भाव और स्पष्ट हो जाता है.
वीडियो देख भड़के लोग
इस वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों में भारी नाराजगी देखने को मिल रही है. कई लोगों ने इसे “क्षेत्रवाद की घटिया मानसिकता” बताया है और मांग की है कि ऐसे भेदभावपूर्ण व्यवहार पर कड़ी कार्रवाई हो. एक्स, इंस्टाग्राम और यूट्यूब जैसे प्लेटफॉर्म पर यूजर्स ने वीडियो शेयर करते हुए दिल्ली विश्वविद्यालय प्रशासन से सफाई और दोषी व्यक्ति के खिलाफ कदम उठाने की मांग की है.
यह भी पढ़ें - Pahalgam Terror Attack: हमले से पहले आतंकियों ने चीनी ऐप्स और सैटेलाइट फोन का किया था इस्तेमाल, हुआ खुलासा
बनाया क्षेत्रवाद का मजाक
वीडियो को लेकर यह दावा किया जा रहा है कि यह घटना दिल्ली विश्वविद्यालय के बी.आर. अंबेडकर कॉलेज की है, हालांकि कॉलेज प्रशासन की ओर से अब तक इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. यह घटना न केवल बिहारी छात्रों के साथ हो रहे भेदभाव को उजागर करती है, बल्कि यह भी सवाल उठाती है कि भारत जैसे विविधता वाले देश में क्षेत्रवाद की जड़ें कितनी गहरी हो चुकी हैं.
क्या किसी छात्र का मजाक सिर्फ इसलिए उड़ाया जाना सही है क्योंकि वह किसी विशेष राज्य से है? यह सिर्फ एक छात्र का नहीं, बल्कि उस पूरे समुदाय का अपमान है, जो कड़ी मेहनत और संघर्ष के लिए जाना जाता है.
सिगरेट पी लेना, दारू पी लेना, बिहारी मत दिखना, DU के बी.आर. अंबेडकर कॉलेज में शुभम पुजारी द्वारा बिहारी छात्रों पर की गई यह घिनौनी टिप्पणी न केवल अपमानजनक है, बल्कि यह बिहारियों के प्रति घृणा को प्रकट करती है। कॉलेज प्रशासन को इस पर एक्शन लेनी चाहिए, नहीं तो हम आंदोलन करेंगे। pic.twitter.com/iVHzPR0MJj
— Govind Raj Sharma (@govindSharmadu) April 30, 2025
ये भी पढ़ें- “हमने में वोट दिया है”, जब इंडिया में रहे पाकिस्तानी युवक ने किया खुलासा