/newsnation/media/media_files/2025/11/14/memes-on-bihar-eletion-results-2025-2025-11-14-14-43-55.jpg)
Bihar Election Results 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की मतगणना 14 नवंबर को शुरू होते ही पूरे राज्य में राजनीतिक तापमान तेजी से बढ़ गया. 243 सीटों पर हुए मतदान के बाद अब रुझानों में ही एनडीए ने शानदारी बढ़त बना ली है. बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार बनाने के आवश्यक बहुमत के करीब पहुंचती दिखाई दे रही है. शुरुआती वोटों की गिनती ने राजनीतिक गलियारों से लेकर आम जनता तक, सभी की धड़कनें तेज कर दी हैं.
दूसरी ओर, आरजेडी की अगुवाई वाला महागठबंधन कई अहम क्षेत्रों में पिछड़ता नजर आ रहा है. कुछ प्रमुख उम्मीदवारों के पीछे रहने से उनके खेमे में चिंता बढ़ी है. रुझानों का यह पल-पल बदलता स्वरूप बिहार की राजनीति में एक रोमांचक मुकाबला पैदा कर रहा है.इस बीच सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई है. प्रशांत किशोर से लेकर अन्य लोगों तक यूजर्स ने ऐसे लिए मजे.
सोशल मीडिया पर मीम्स ने मचाया तहलका
मतगणना की इस गर्मी के बीच सोशल मीडिया पर मीम्स ने अलग ही माहौल बना दिया है. X, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर चुनाव से जुड़ा कंटेंट मिनटों में वायरल हो रहा है. नीतीश कुमार की संभावित सत्ता वापसी को लेकर यूज़र्स मजेदार क्लिप और ग्राफिक्स शेयर कर रहे हैं, जबकि तेजस्वी यादव की रणनीति और रैलियों पर कटाक्ष करते रचनात्मक मीम्स खूब घूम रहे हैं.
यही नहीं राहुल गांधी की कैंपेनिंग शैली से लेकर प्रशांत किशोर की चुनावी गणनाओं तक—हर पहलू मीम क्रिएटर्स के लिए सामग्री बन गया है. तेज होती मतगणना के बीच मीम्स लोगों के लिए मनोरंजन और ताजगी का जरिया बन गए हैं, जिसने चुनावी तनाव को हल्का-फुल्का रंग दे दिया है.
पीके पर कसा तंज
चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर पर भी जमकर मीम्स बने. यूजर्स ने पोस्ट के जरिए पूछा कि चुनाव की रणनीति तो बन गई लेकिन अब खाता खुलने का इंतजार है. दरअसल चुनाव में जनसुराज पार्टी को एक भी सीट मिलती नहीं दिख रही है.
😂 Bihar Chunav Special!
— Shashank Singh (@shashank_seo) November 11, 2025
“Strategy to ban gayi... ab bas khata khulne ka intezaar hai!”
👀 Voters mood: Dekhte hain iss baar kiska number lagta hai!#BiharElections#JanSuraj#Election2025#PoliticalMeme#BiharPolitics#ViralMeme#IndianPolitics#ElectionHumor#DesiPolitics… pic.twitter.com/co3dZzevVJ
महागठबंधन में तेजस्वी पर ली चुटकी
महागठबंधन ने तेजस्वी की बुरी हार को लेकर भी यूजर्स ने जमकर चुटकी ली है. एक वीडियो में आप देख सकते हैं कि किसी तरह राहुल, उद्धव समेत अन्य नेता तेजस्वी को बिदा करते दिखाई दे रहे हैं.
Its time to send off Tejashwi 🤣🤣👇#BiharElection2025pic.twitter.com/UTWlNqkvXf
— Amit Kumar Sindhi (@AMIT_GUJJU) November 14, 2025
पुराने बयान भी बने यूजर्स का टारगेट
पुराने बयानों को लेकर भी सोशल मीडिया यूजर्स ने जमकर मीम्स बनाए हैं.
one last time#BiharElectionpic.twitter.com/sw7YhpI4Va
— Ankit Kumar Avasthi (@kaankit) November 14, 2025
NDA GOVERNMENT WILL BE MADE. #BiharElection2025#BiharElectionspic.twitter.com/Za7j92jgQf
— RAJA BHAIYA (@RAJA_BHAIYA_371) November 14, 2025
चुनावी परिणामों की प्रतीक्षा
रुझानों के बीच अब सभी की निगाहें अंतिम नतीजों पर टिकी हैं. राजनीति, सोशल मीडिया और जनता तीनों ही मोर्चों पर बिहार चुनाव 2025 चर्चा के केंद्र में बना हुआ है. आने वाले घंटों में यह स्पष्ट हो जाएगा कि राज्य की बागडोर किसके हाथों में जाएगी.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us