/newsnation/media/media_files/RJoec4c6VULpG7YdiE0S.jpg)
वायरल डांस वीडियो (X)
सोशल मीडिया की दुनिया में डांस के वीडियो खुब देखे जाते हैं. कई बार ऐसे डांस के वीडियो देखने को मिल जाते हैं, जो वाकई में शानदार होते हैं. कुछ वीडियो तो लोगों को सोचने पर मजबूर कर देते हैं. हम आपके साथ एक ऐसा ही डांस का वीडियो शेयर करने जा रहे हैं. सोशल मीडिया पर एक नया वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक भाभी ने काली ड्रेस पहनकर दिलबर दिलबर गाने पर ऐसा डांस किया है.भाभी का डांस देख हर कोई उनकी तारीफ करता नजर आ रहा है. ये वीडियो इतनी तेजी से वायरल हो रहा है कि लोगों के बीच यह चर्चा का विषय बन गया है.
भाभी ने तो कर दिया कमाल
इस वीडियो में भाभी ने अपने अद्भुत डांस मूव्स से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया है. काली ड्रेस में उनकी प्रस्तुति ने वीडियो को और भी आकर्षक बना दिया है. बैकग्राउंड में बजता दिलबर दिलबर गाना इस डांस को और भी प्रभावशाली बना रहा है. वीडियो को देखकर ऐसा लगता है जैसे भाभी ने इस डांस के लिए काफी मेहनत की हो और हर मूव को बारीकी से सीखा हो.
वीडियो देख लोगों ने क्या कहा?
इंटरनेट यूजर्स इस वीडियो को देखकर भाभी के डांस की जमकर तारीफ कर रहे हैं. किसी ने उन्हें 'डांसिंग क्वीन' का खिताब दिया है, तो किसी ने कहा कि उन्होंने दिलबर दिलबर गाने को एक नया जीवन दे दिया है. वीडियो पर लाखों व्यूज, लाइक्स और कमेंट्स आ चुके हैं, और यह संख्या तेजी से बढ़ रही है. काली ड्रेस में भाभी का दिलबर दिलबर गाने पर डांस का वीडियो इंटरनेट पर धमाल मचा रहा है.
यह वीडियो हर उम्र के लोगों को पसंद आ रहा है और यह भाभी अब सोशल मीडिया पर एक नई स्टार बन गई हैं. अगर आपने यह वीडियो अभी तक नहीं देखा है, तो तुरंत इसे देखिए और भाभी के डांस का आनंद लीजिए. आपकी प्रतिक्रिया हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं.
Bhai tension ko goli maar, pahle tu ye bhabhi ka dance dekh maja a jaya ga🥵 pic.twitter.com/0LVpEL0s6L
— Fun and Viral Videos 👻 (@Fun_Viral_video) July 18, 2024