बच्चे के सिर पर मधुमक्खियों ने बनाया घर, वीडियो देख नहीं होगा यकीन

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक बच्चे के सिर और चेहरे पर मधुमक्खियों का घऱ बना हुआ है. इस वीडियो को देखने के बाद हर किसी ने हैरानी जताई है.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक बच्चे के सिर और चेहरे पर मधुमक्खियों का घऱ बना हुआ है. इस वीडियो को देखने के बाद हर किसी ने हैरानी जताई है.

author-image
Ravi Prashant
एडिट
New Update
viral video bee

वायरल वीडियो Photograph: (IG)

सोशल मीडिया पर आए दिन एक से बढ़कर एक वीडियो सामने आते रहते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हैरानी होती है. कई बार तो वीडियो ऐसे होते हैं, जो अपने आप में चौंकाने वाले होते हैं. हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद आप कहेंगे कि क्या-क्या अब देखने को मिले. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक बच्चे को देख चौंक जाएंगे. 

Advertisment

बच्चे का सिर बना मधुमक्खियों का घर

वीडियो में एक छोटे बच्चे के सिर पर मधुमक्खियों का पूरा छत्ता बना हुआ दिखाई देता है. न सिर्फ सिर के ऊपर, बल्कि गर्दन और चेहरे के दोनों ओर भी सैकड़ों मधुमक्खियां चिपकी होती हैं. इंटरनेट की दुनिया में ये वीडियो छाया हुआ है. 

सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि बच्चा इस दौरान बिल्कुल शांत रहता है, जैसे उसे मधुमक्खियों से कोई डर न हो. आमतौर पर मधुमक्खियों का इतना पास आना ही लोगों के लिए खतरे की घंटी होता है, लेकिन यहां पूरा छत्ता होने के बावजूद बच्चा न डरा और न ही उसे कोई चोट पहुंची.

वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा? 

वीडियो देखकर लोग दंग रह गए हैं. कुछ यूजर्स इसे अविश्वसनीय साहस बता रहे हैं, तो कुछ ने अंदाजा लगाया कि शायद बच्चा किसी मधुमक्खी पालन करने वाले परिवार से हो, जिसके कारण वह इनके साथ सहज है. वहीं, कई लोगों ने चेतावनी दी है कि यह स्थिति बेहद खतरनाक हो सकती है, क्योंकि मधुमक्खियों के झुंड का हमला गंभीर चोट या एलर्जी पैदा कर सकता है.

ये भी पढ़ें- Live Bhoot Video : स्कूल में अचानक हो जाती है भूतों की एंट्री, देख लड़कियां खो जाती है अपनी आपा

ये भी पढ़ें- महादेव के मंदिर के सामने शराब पीते दो लोगों का वीडियो हुआ वायरल

ये भी पढ़ें- Viral Train Video : छाता लेकर ट्रेन चलाने को मजबूर हुआ लोको पायलट, वीडियो वायरल

Viral News Viral Video viral news in hindi
      
Advertisment