तो सच में ये वृंदावन का वीडियो है, देखकर भी नहीं होगा यकीन

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि किस तरह वृंदावन में कूड़े के ढेर लगे हुए हैं. इस वीडियो को देखने के बाद हर किसी ने हैरानी जताई है.

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि किस तरह वृंदावन में कूड़े के ढेर लगे हुए हैं. इस वीडियो को देखने के बाद हर किसी ने हैरानी जताई है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
viral video garbage in banke bihari

वायरल वीडियो Photograph: (X)

सोशल मीडिया पर कब क्या देखने को मिल जाए, इसका अंदाजा लगाना मुश्किल है. अक्सर ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जिन्हें देखकर लोग हैरान रह जाते हैं. हाल ही में ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद हर कोई दंग रह गया है. दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो उत्तर प्रदेश के वृंदावन स्थित बांके बिहारी मंदिर के पास का है. 

ऐसे नजारा देख हो जाएंगे बेहोश

Advertisment

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि सड़क के किनारे गंदगी का अंबार लगा हुआ है. हालात इतने बदतर नजर आते हैं कि वहां से गुजरने वाले लोग इस दृश्य को देखकर परेशान हो सकते हैं. वीडियो में कूड़े के ढेर पर सुअरों को घूमते और कचरा बीनते देखा जा सकता है. इस दृश्य ने स्थानीय व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. 

नगर निगम पर उठे सवाल

कथित तौर पर यह वीडियो बांके बिहारी मंदिर के आसपास का बताया जा रहा है, जहां देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचते हैं. ऐसे पवित्र स्थल पर इस तरह की तस्वीरें सामने आना स्वच्छता व्यवस्था पर सवाल उठाता है. सोशल मीडिया पर भी लोग वीडियो को शेयर कर नगर निगम और प्रशासन को घेर रहे हैं. 

हालांकि, यह स्पष्ट कर देना जरूरी है कि जिस स्थान को लेकर दावा किया जा रहा है, इसकी पुष्टि न्यूज नेशन नहीं करता है. इस खबर को वायरल वीडियो के आधार पर बनाया गया है. 

वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा? 

इस वीडियो को देखने के बाद लोग सवाल उठा रहे हैं कि जब सरकार स्वच्छ भारत मिशन के तहत साफ-सफाई पर इतना जोर दे रही है, तो फिर धार्मिक और पर्यटन स्थलों पर इस तरह की लापरवाही क्यों देखने को मिलती है. कई यूजर्स ने प्रशासन से अपील की है कि अगर वीडियो में दिखाया गया स्थल सचमुच बांके बिहारी मंदिर क्षेत्र का है, तो तुरंत कार्रवाई कर वहां की सफाई व्यवस्था दुरुस्त की जाए.

ये भी पढ़ें- महादेव के मंदिर के सामने शराब पीते दो लोगों का वीडियो हुआ वायरल

banke bihari mandir vrindavan Banke bihari Viral Video viral news in hindi Viral News
Advertisment