/newsnation/media/media_files/2025/07/05/una-sbi-bank-employee-viral-video-2025-07-05-17-53-42.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (x)
सोशल मीडिया पर एक शर्मनाक और चौंकाने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक बैंक कर्मचारी को अपनी ही महिला सहयोगी के साथ बदतमीजी करते हुए देखा जा सकता है. इस वीडियो को देखने के बाद लोगों ने गुस्सा जाहिर की है. दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के एक एसबीआई ब्रांच का है.
महिला कर्मचारी के साथ छेड़खानी
वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि एक महिला कर्मचारी बैंक के ही एक पुरुष सहकर्मी के पास किसी काम को लेकर आती है और उनके पास वाली कुर्सी पर बैठती है. इसी दौरान वह व्यक्ति महिला के शरीर के निजी हिस्सों को छूने की कोशिश करता है. महिला उसे तुरंत रोकने की कोशिश करती है लेकिन वह रुकता नहीं है. वहां से हटने के बाद युवती कहती है, “देख लिया? ये हमें ऐसी परेशान करता है.” युवती की इस बात से साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह हरकत एक दिन की नहीं, बल्कि लंबे समय से हो रही थी.
वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा?
वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोग जमकर अपनी नाराजगी जता रहे हैं. यूजर्स ने आरोपी बैंक कर्मचारी पर सख्त कार्रवाई की मांग की है और बैंक प्रबंधन की चुप्पी पर भी सवाल उठाए हैं. कुछ ने लिखा, “अगर युवती ने ये वीडियो नहीं बनाया होता, तो शायद यह शोषण आज भी जारी रहता”
क्या एसबीआई ने किया कुछ कार्रवाई?
हालांकि, अभी तक एसबीआई या संबंधित स्थानीय प्रशासन की ओर से इस मामले पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है. लेकिन वीडियो के तेजी से वायरल होने के बाद यह मामला अब सार्वजनिक चर्चा का विषय बन चुका है. महिलाओं के कार्यस्थल पर सुरक्षा को लेकर लगातार सवाल उठते रहे हैं. ऐसे में यह वीडियो एक बार फिर यह सोचने पर मजबूर करता है कि क्या बड़े संस्थानों में भी महिलाएं सुरक्षित हैं?
नोट- इस वीडियो की पुष्टि न्यूज नेशन नहीं करता है. वायरल वीडियो के आधार पर न्यूज को क्रिएट की गई है.
ये भी पढ़ें- नीरव मोदी का भाई नेहल मोदी अमेरिका में गिरफ्तार, भारत लाने की प्रक्रिया शुरू