New Update
/newsnation/media/media_files/2025/07/07/baby-elephant-viral-video-2025-07-07-12-12-21.jpg)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में बेबी एलिफेंट अपनी मां से बिछड़ने के बाद एक इंसान से मदद मांगता है. फिर जो होता है वो आपका दिल छू लेगा.
Viral Video of Baby Elephant: सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां रोजाना कोई न कोई वीडियो वायरल हो जाता है. इसके वायरल होने की वजह होती है इसका कंटेंट जो लोगों को काफी पसंद आता है या फिर उन्हें अजीब लगता है. लेकिन हम जिस वीडियो की बात कर रहे हैं वो काफी मार्मिक वीडियो है. दरअसल मां और बच्चों का रिश्ता दुनिया का सबसे मजबूत रिश्तों में से एक होता है. फिर भले हो इंसान हो या फिर जानवर. जंगल में जानवर भी अपनी मां के दामन में भी बड़े होते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायर हो रहा है जब एक बेबी एलिफेंट अपनी मां से बिछड़ जाता है. खास बात यह है कि मां से बिछड़ने के बाद वह मदद के लिए इंसान के पास पहुंचता और इसके बाद जो होता है उसे देखकर लोग भी भावुक हो गए.
दरअसल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक्स के जरिए एक वायरल पोस्ट सामने आया है. इस वीडियो को सुसांत नंदा ने पोस्ट किया. वीडियो काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान का है .जहां एक बेबी एलिफेंट अपनी मां से बिछड़ गया है. मां से मिलने के लिए वह इंसान की मदद मांगता है. बच्चे के झुंड से अलग होने के बाद बेबी एलिफेंट की मां भी वन अधिकारियों की ओर भागती है.
Chotu got separated from mother at Kaziranga. It was united later with its mother. The forest officials applied mother’s dung to the calf to suppress human smell. Happy reunion at the end ☺️ pic.twitter.com/0sN1RbQ55E
— Susanta Nanda IFS (Retd) (@susantananda3) July 6, 2025
जैसे ही वन अधिकारियों को इस बात की जानकारी लगती है कि बेबी एलिफेंट अपनी मां से बिछड़ गया है वैसे ही वह वन तरकीबों का इस्तेमाल करते हैं. इन तरकीबों के जरिए वह एक बार फिर इस बेबी एलिफेंट को उसकी मां से मिलवा देते हैं.
जब बच्चा मां से बिछड़ने के बाद मिले तो वह पल कैसा होगा इसका अंदाजा इस बेबी एलिफेंट को देखकर ही लगाया जा सकता है. मां से बिछड़ने पर छोटा सा हाथी अपनी सुध खो बैठता है वह इधर-उधर भटनके लगता है. बेबी एलिफेंट को वन अधिकारियों की टीम घुमाते हुए वहां लेकर जाती है जहां उसे अपनी मां के साथ देखा गया था. जैसे ही वह बच्चा अपनी मां को देखता है दौड़कर उसके पास जाकर ऐसे रुक जाता है मानो उसे सबकुछ मिल गया हो.
दरअसल वन अधिकारियों को कुछ तरकीबों के जरिए बच्चे को मां हाथी से मिलवाया. उन्होंने मां को खोजते वक्त अधिकारी बेबी एलिफेंट की सूंड पर उसकी मां का गोबर लगाते हैं ताकि मानव गंध को दबाया जा सके और वह सुनिश्चित करें कि उसकी मां उसे पहचान ले. बच इन तरकीबों के साथ बच्चा अपनी मा्ं को और मां बच्चे को पहचान लेते हैं .
यह भी पढ़ें - कभी देखा है इतने बालों वाला सांप, सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा वीडियो