मां से बिछड़े बेबी एलिफेंट ने मांगी इंसान से मदद , मिलन का मार्मिक वीडियो हो रहा वायरल

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में बेबी एलिफेंट अपनी मां से बिछड़ने के बाद एक इंसान से मदद मांगता है. फिर जो होता है वो आपका दिल छू लेगा.

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में बेबी एलिफेंट अपनी मां से बिछड़ने के बाद एक इंसान से मदद मांगता है. फिर जो होता है वो आपका दिल छू लेगा.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
Baby Elephant Viral Video

Viral Video of Baby Elephant: सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां रोजाना कोई न कोई वीडियो वायरल हो जाता है. इसके वायरल होने की वजह होती है इसका कंटेंट जो लोगों को काफी पसंद आता है या फिर उन्हें अजीब लगता है. लेकिन हम जिस वीडियो की बात कर रहे हैं वो काफी मार्मिक वीडियो है. दरअसल मां और बच्चों का रिश्ता दुनिया का सबसे मजबूत रिश्तों में से एक होता है. फिर भले हो इंसान हो या फिर जानवर. जंगल में जानवर भी अपनी मां के दामन में भी बड़े होते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायर हो रहा है जब एक बेबी एलिफेंट अपनी मां से बिछड़ जाता है. खास बात यह है कि मां से बिछड़ने के बाद वह मदद के लिए इंसान के पास पहुंचता और इसके बाद जो होता है उसे देखकर लोग भी भावुक हो गए. 

Advertisment

क्या है वायरल वीडियो

दरअसल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक्स के जरिए एक वायरल पोस्ट सामने आया है. इस वीडियो को सुसांत नंदा ने पोस्ट किया. वीडियो काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान का है .जहां एक बेबी एलिफेंट अपनी मां से बिछड़ गया है.  मां से मिलने के लिए वह इंसान की मदद मांगता है. बच्चे के झुंड से अलग होने के बाद बेबी एलिफेंट की मां भी वन अधिकारियों की ओर भागती है.   

जैसे ही वन अधिकारियों को इस बात की जानकारी लगती है कि बेबी एलिफेंट अपनी मां से बिछड़ गया है वैसे ही वह वन तरकीबों का इस्तेमाल करते हैं. इन तरकीबों के जरिए वह एक बार फिर इस बेबी एलिफेंट को उसकी मां से मिलवा देते हैं. 

मार्मिक पल से जीता दिल

जब बच्चा मां से बिछड़ने के बाद मिले तो वह पल कैसा होगा इसका अंदाजा इस बेबी एलिफेंट को देखकर ही लगाया जा सकता है. मां से बिछड़ने पर छोटा सा हाथी अपनी सुध खो बैठता है वह इधर-उधर भटनके लगता है. बेबी एलिफेंट को वन अधिकारियों की टीम घुमाते हुए वहां लेकर जाती है जहां उसे अपनी मां के साथ देखा गया था. जैसे ही वह बच्चा अपनी मां को देखता है दौड़कर उसके पास जाकर ऐसे रुक जाता है मानो उसे सबकुछ मिल गया हो. 

ऐसे अधिकारियों ने कराया मिलन

दरअसल वन अधिकारियों को कुछ तरकीबों के जरिए बच्चे को मां हाथी से मिलवाया. उन्होंने मां को खोजते वक्त अधिकारी बेबी एलिफेंट की सूंड पर उसकी मां का गोबर लगाते हैं ताकि मानव गंध को दबाया जा सके और वह सुनिश्चित करें कि उसकी मां उसे पहचान ले. बच इन तरकीबों के साथ बच्चा अपनी मा्ं को और मां बच्चे को पहचान लेते हैं .

यह भी पढ़ें - कभी देखा है इतने बालों वाला सांप, सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा वीडियो

Viral Video Video Viral viral news in hindi Baby Elephant Video Baby Elephant baby elephant news
      
Advertisment