/newsnation/media/media_files/2025/04/29/WtvuxvTNkM7VpKMNFx0m.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (instagram)
सोशल मीडिया की दुनिया में कब क्या वायरल हो जाए, कहना मुश्किल है. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो ना केवल मनोरंजन करते हैं बल्कि दिल को छू जाने वाले भी होते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जिसमें एक हाथी का बच्चा ऐसा क्यूट कारनामा करता नजर आ रहा है कि लोग अपनी आंखों पर यकीन नहीं कर पा रहे हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और लाखों लोगों का दिल जीत चुका है.
गन्ने का ले रहा था मजा
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक हाथी का बच्चा खेत में घुस आया है और गन्ने की मिठास का आनंद ले रहा है. यह नजारा रात के अंधेरे का है. तभी अचानक खेत के मालिक यानी किसान की नजर उस पर पड़ जाती है. किसान तुरंत टॉर्च ऑन करता है और जैसे ही लाइट हाथी के बच्चे पर पड़ती है, वह घबरा जाता है और खुद को छिपाने की कोशिश करता है.
पोल के पीछे छिपने का नाटक
सबसे मजेदार बात यह है कि वह खुद को एक पतले से बिजली के पोल के पीछे छिपाने की कोशिश करता है. हालांकि, उसका भारी-भरकम शरीर साफ नजर आ रहा होता है, लेकिन फिर भी वह पोल के पीछे छिपकर यह जताने की कोशिश करता है कि वह दिखाई नहीं दे रहा. यह मासूमियत और डर का मेल इतना प्यारा और मजेदार होता है कि किसान इस दृश्य को देखकर हंसने लगता है.
ये भी पढ़ें-पाकिस्तानी झंडा सड़क पर चिपकाया तो मुस्लिम महिलाओं को हुआ पेट में दर्द
वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा?
यह वीडियो इंस्टाग्राम पर एक यूजर द्वारा शेयर किया गया है. खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को कई लाख लोग देख चुके हैं और हजारों लोग इस पर अपने रिएक्शन भी दे चुके हैं. कोई इसे “दिन की सबसे प्यारी चीज़” बता रहा है, तो कोई हाथी के बच्चे की मासूमियत पर फिदा हो गया है. ऐसे वीडियो न केवल हमें हंसाते हैं, बल्कि यह भी याद दिलाते हैं कि जानवरों की दुनिया कितनी मासूम और खूबसूरत होती है.
ये भी पढ़ें- स्कूटी पर गर्लफ्रेंड को बैठाकर युवक ने किया खतरनाक स्टंट, सामने आया वीडियो