New Update
/newsnation/media/media_files/2025/07/29/alien-mystry-spacecraf-2025-07-29-15-28-08.jpg)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
अब, वैज्ञानिकों ने अंतरिक्ष में एक रहस्यमयी ऑब्जेक्ट देखा है जिसे लेकर दावा किया जा रहा है कि यह पृथ्वी के नज़दीक आ रहा है. इसका नाम है 3I/ATLAS है.
दुनिया की सबसे रहस्यमयी भविष्यवक्ताओं में से एक, बल्गेरियन दृष्टिहीन महिला बाबा वेंगा की भविष्यवाणियां अक्सर चौंकाती रही हैं. उन्होंने दशकों पहले साल 2025 के लिए एक अहम बात कही थी कि यही वह साल होगा जब इंसानों का एलियनों से संपर्क हो सकता है. अब, वैज्ञानिकों ने अंतरिक्ष में एक रहस्यमयी ऑब्जेक्ट देखा है जिसे लेकर दावा किया जा रहा है कि यह पृथ्वी के नज़दीक आ रहा है. इसका नाम है 3I/ATLAS और इसे कुछ विशेषज्ञ संभावित एलियन यान मान रहे हैं. खास बात यह है कि एलियन के इस रहस्यमयी स्पेसक्राफ्ट को लेकर वैज्ञानिकों में भी चिंता है.
1 जुलाई 2025 को चिली की एक ऑब्जर्वेटरी से इस ऑब्जेक्ट को पहली बार देखा गया. सिर्फ 24 घंटे में ही वैज्ञानिकों ने पुष्टि कर दी कि यह वस्तु हमारे सौर मंडल के बाहर से आई है. यह अब तक की तीसरी ऐसी अंतरिक्षीय वस्तु है जिसे ‘इंटरसेलर’ यानी बाहरी सौर प्रणाली से आया हुआ माना जा रहा है. इसकी गति लगभग 1.3 लाख मील प्रति घंटा है और इसका आकार 10 से 20 किलोमीटर के बीच है, जो किसी छोटे शहर जितना बड़ा है.
हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के जाने-माने खगोलशास्त्री प्रोफेसर एवी लोएब और उनकी टीम का मानना है कि 3I/ATLAS एक सामान्य धूमकेतु नहीं है. इसकी कक्षा, बनावट और अप्रत्याशित गति इसे "एलियन जासूसी यान" की तरह संदिग्ध बनाते हैं. लोएब के अनुसार, यह ऑब्जेक्ट इस तरह की कक्षा में यात्रा कर रहा है जो धरती से नज़र रखना बेहद कठिन बना देती है. सोशल मीडिया पर इसे "कॉस्मिक ट्रोजन हॉर्स" तक कहा जा रहा है.
बाबा वेंगा ने भविष्यवाणी की थी कि 2025 में इंसानों और एलियनों के बीच संपर्क संभव होगा. उनके मुताबिक इस साल यूरोप में युद्ध, वैश्विक आर्थिक संकट और प्राकृतिक आपदाएं भी होंगी, जिनमें से कई बातें 2025 में सच साबित हो भी रही हैं. अब, जब 3I/ATLAS धरती की ओर बढ़ रहा है, कई लोग इसे वेंगा की भविष्यवाणी से जोड़कर देख रहे हैं.
इस रहस्यमयी ऑब्जेक्ट को लेकर वैज्ञानिकों और आम लोगों के बीच "डार्क फॉरेस्ट हाइपोथेसिस" पर भी चर्चा चल रही है. इस सिद्धांत के अनुसार, उन्नत सभ्यताएं खुद को जानबूझकर छिपाकर रखती हैं ताकि दूसरे खतरनाक जीवों या सभ्यताओं से बच सकें. क्या यह ऑब्जेक्ट उन्हीं में से किसी का भेजा हुआ यान हो सकता है?
3I/ATLAS के नवंबर 2025 में पृथ्वी के पास से गुजरने की संभावना है. इसके बाद यह सूर्य के पीछे चला जाएगा और फिर धरती से नहीं दिखेगा. अंतरिक्ष एजेंसियों के लिए यह समय बेहद अहम साबित हो सकता है. क्या यह सिर्फ एक अनोखा धूमकेतु है, या एलियन संपर्क का पहला मौका? इस रहस्य से पर्दा उठने में अब ज्यादा समय नहीं बचा.