नहीं देखा होगा बाबा केदरनाथ का ऐसा रूप, तेजी से वायरल हो रहा है ये मनमोहक दृश्य

उत्तराखंड के केदारनाथ में बर्फबारी का खूबसूरत नजारा देखने को मिल रहा है. एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें बाबा केदारनाथ का पूरा परिसर बर्फ की सफेद चादर में ढका हुआ नजर आ रहा है

author-image
Ravi Prashant
New Update
kedarnath snow cap

वायरल वीडियो केदारनाथ मंदिर Photograph: (SOCIAL MEDIA)

उत्तराखंड के केदारनाथ में बर्फबारी का खूबसूरत नजारा देखने को मिल रहा है. एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें बाबा केदारनाथ का पूरा परिसर बर्फ की सफेद चादर में ढका हुआ नजर आ रहा है. इस मनोरम दृश्य ने भक्तों के दिलों को छू लिया है.वीडियो में केदारनाथ मंदिर के आस-पास की पहाड़ियां और रास्ते पूरी तरह से बर्फ से लदी हुई हैं.

Advertisment

मंदिर का गुंबद, प्रांगण और चारों ओर का वातावरण बर्फ की परत में ढका हुआ है, जो इसे स्वर्ग जैसा अनुभव कराता है. हर तरफ सिर्फ सफेद रंग का साम्राज्य फैला हुआ है, जिससे यह दृश्य और भी आकर्षक बन गया है. इस वीडियो को देखकर भक्तों के मन में बाबा केदार के प्रति श्रद्धा और आस्था और अधिक बढ़ गई है.

6 महीने के लिए बंद हो जाता है पट

सोशल मीडिया पर इस वीडियो को देखने के बाद लोग महादेव की महिमा का बखान कर रहे हैं. कई यूजर्स ने इसे ‘भव्य और दिव्य नजारा’ बताया है, वहीं कुछ ने इसे ‘महादेव की कृपा’ कहा है. हर कोई इस दृश्य को देखकर मंत्रमुग्ध है और बाबा केदार के दर्शन करने की इच्छा जाहिर कर रहा है.

केदारनाथ धाम में बर्फबारी का यह दृश्य न केवल धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है, बल्कि पर्यटकों के लिए भी आकर्षण की तरह होता है. हालांकि, नवंबर के महीने में बाबा केदार का पट 6 महीने के लिए बंद हो जाता है. जिसके बाद यहां 6 महीने तक कोई आ नहीं पाता है. 

ये भी पढ़ें- पेट्रोल छिड़कर कर रहे थे नेता जी प्रोटेस्ट, जला दी किसी ने चुपके से माचिस, फिर जो हुआ

इस वक्त तापमान है -10°C°

 हर साल लाखों श्रद्धालु और पर्यटक इस पवित्र स्थान पर आते हैं. बर्फ से ढका हुआ यह नजारा उनके अनुभव को और यादगार बना देता है. बता दें कि इस समय केदारनाथ में तापमान -10°C° के आसपास है, जिससे वहां भारी बर्फबारी हो रही है. इस वीडियो ने केदारनाथ की महिमा और प्राकृतिक सुंदरता को एक बार फिर सबके सामने प्रस्तुत किया है. यह नजारा देखकर हर कोई बाबा केदार की शक्ति और उत्तराखंड की प्राकृतिक विरासत को नमन कर रहा है.

ये भी पढ़ें- गर्लफ्रेंड को इंप्रेस करने के लिए शेरों से भीड़ गया युवक, फिर जो हुआ

Viral News latest viral videos viral news in hindi Latest Viral Video Baba Kedarnath Viral Video chardham yatra baba kedarnath temple Baba Kedarnath Dham
      
Advertisment