/newsnation/media/media_files/2025/07/14/small-girl-get-slapped-from-auto-driver-2025-07-14-11-49-24.jpg)
सोशल मीडिया पर अकसर लोग कुछ न कुछ साझा करते हैं. कई बार कुछ चीजें दिल को छू जाती हैं. कई बार दिल दुखा देती हैं. कुछ ऐसा ही दिल दुखाने वाला एक नजारा देखने को मिला है. दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आप एक नन्हीं सी बच्ची को देख सकते हैं. खास बात यह है कि ये बच्ची जोर जोर से बीच सड़क पर रो रही है. आप सोच रहे हैं होंगे आखिर ऐसा क्या हो गया कि बच्ची रोने लगी. इस बच्ची को किसी सिर फिर ऑटो ड्राइवर ने तमाचा जो जड़ दिया है. यकीन मानिए ये वीडियो देख आपका दिल भी दुखने लगेगा.
बच्ची को थप्पड़ मार देता है ड्राइवर
हमारे देश में अब भी गरीब अपना पेट भरने के लिए सड़कों पर निकल पड़ता है. ऐसा ही एक काम एक छोटी सी बच्ची भी कर रही है. ये ट्रैफिक सिग्नल पर गुलाब के फूल बेच रही होती है. ऐसे ही एक गाड़ी आकर बत्ती पर रुकती है और ये लड़की हर गाड़ी की तरह यहां भी जाकर अपने गुलाब बेचने की कोशिश करती है. लेकिन उसे क्या पता था कि वह जहां ये कोशिश कर रही है वहां इंसान नहीं बल्कि कोई शैतान बैठा है. ये ड्राइवर अचानक इस बच्ची को तमाचा जड़ देता है.
तमाचा पड़ते ही रोने लगती है बच्ची
इस ड्राइव के तमाचा मारते ही लड़की वहां से हट जाती है और जोर जोर से रोने लगती है. रोए भी क्यों नहीं हो सकता है उसे बहुत भूख लगी हो. हो सकता है उसे पैसों की जरूरत हो. हो सकता है उसे ये थप्पड़ से दर्द हुआ हो. बहरहाल इस वीडियो को एक राइड विद शिखर नाम के अकाउंट से साझा किया गया है. राइडर ने इस पूरे घटनाक्रम को भी साझा किया है.
उन्होंने यह भी कहा कि जब उन्होंने बच्ची को पैसे देने की कोशिश की तो उसने लेने से इनकार कर दिया. हालांकि ये गर्व की बात थी लेकिन उससे ज्यादा दर्द की भी बात है. बच्ची इस राइडर के पास जाती है, लेकिन उसके पैसे देने पर मना कर वापस लौट जाती है और डिवाइडर पर बैठकर अपने गुलाब बेचने की कोशिश में फिर जुट जाती है.
यूजर्स ने किए ऐसे कमेंट
इस नन्हीं सी बच्ची को पड़े तमाचे वाले वीडियो ने यूजर्स को भी रुला दिया. एक यूजर ने लिखा- ये दर्द तमाचा पड़ने का नहीं बल्कि डिसरिस्पेक्ट का है. वहीं एक यूजर ने लिखा- अगर मुझे कम से कम ऑटो का नंबर मिल जाए, तो मैं उसे ज़रूर एक ऐसा रिटर्न गिफ्ट दूंगा जो उसकी पीढ़ी हमेशा याद रखेंगी. यह मुझे परेशान कर रहा है.
वहीं एक यूजर ने लिखा- अगर आप बच्चों को सड़कों पर भीख मांगते या सामान बेचते देखें, तो 1098 पर कॉल करें - सरकार उन्हें बचाएगी और स्कूल जाने में मदद करेगी. उनसे पैसे देकर चीज़ें खरीदने से उनकी ज़िंदगी बेहतर नहीं होगी.
यहां देख सकते हैं वीडियो
यह भी पढ़ें - रसैल वाइपर ने काटा तो किंग कोबरा के शरीर में ऐसा हुआ जहर का रिएक्शन, यूजर्स बोले क्या दोनों के जहर डिफरेंट...VIDEO वायरल