/newsnation/media/media_files/2025/08/25/viral-clip-video-mumbai-2025-08-25-17-48-29.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (X)
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक चौंकाने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक ऑटो ड्राइवर अपने पैसेंजर को पीट रहा है. वीडियो सामने आने के बाद लोगों में आक्रोश और चर्चा दोनों ही देखने को मिल रहे हैं.
मेरे पास पैसे नहीं हैं
जानकारी के मुताबिक, दावा किया जा रहा है कि पैसेंजर ऑटो में बैठकर अपने गंतव्य तक तो पहुंच गया, लेकिन जब किराए की बात आई तो उसने पैसे देने से साफ इनकार कर दिया. उस शख्स ने ड्राइवर से कहा कि उसके पास पैसे नहीं हैं. इसी बात से नाराज होकर बुजुर्ग ऑटो ड्राइवर ने पैसेंजर की पिटाई कर दी.
हाथ जोड़कर मांगता है माफी
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पैसेंजर हाथ जोड़कर गलती मानने की कोशिश करता है, लेकिन ड्राइवर का गुस्सा शांत नहीं होता. सोशल मीडिया पर कई यूजर्स इसे ऑटो चालकों के धैर्य की सीमा से जुड़ा मामला बता रहे हैं, तो कुछ इसे पैसेंजर की गैर-जिम्मेदारी का नतीजा मान रहे हैं. वहीं, कुछ लोग कह रहे हैं कि चाहे जो भी परिस्थिति हो, हिंसा किसी समस्या का समाधान नहीं हो सकती.
वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा?
वायरल वीडियो के बारे में यह दावा किया जा रहा है कि यह महाराष्ट्र के किसी शहर का है. हालांकि, इसकी लोकेशन और पूरे घटनाक्रम की अभी तक पुष्टि नहीं हो सकी है. इसलिए न्यूज नेशन भी इसकी पुष्टि नहीं करता है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो अलग-अलग प्रतिक्रियाएं बटोर रहा है. कुछ लोग ड्राइवर का समर्थन कर रहे हैं और कह रहे हैं कि बिना किराया दिए सफर करना गलत है.
वहीं, कई यूजर्स का मानना है कि ड्राइवर को मारपीट के बजाय पुलिस की मदद लेनी चाहिए थी. इस वायरल वीडियो ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि सार्वजनिक परिवहन में यात्रियों और ड्राइवरों के बीच व्यवहार और जिम्मेदारी की सीमाएं कहां तय हों.
Kalesh b/w Auto Driver and Passenger over not paying Auto fare:
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) August 25, 2025
pic.twitter.com/aUzy1r6AkN
ये भी पढ़ें- Viral Video : वीडियो बनाते-बनाते अचानक नदी ने छीन ली लोगों की जान, देख वीडियो दहल जाएगा दिल!
ये भी पढ़ें- Viral Video : रुकिए और ये वीडियो देखिए, नहीं तो हो जाएंगे आप भी स्कैम का शिकार!