Atul Subhash Suicide Case : पत्नी के आतंक के कारण शख्स ने खत्म कर ली जिंदगी, सामने आया ये वीडियो

सोशल मीडिया पर आप सुबह से ये वीडियो देख रहे होंगे. इस वीडियो में दिख रहा शख्स अपनी कहानी बता रहा है कि कैसे उसकी पत्नी ने उसे मेंटली डिसर्ब किया. वो आगे बताता है कि अपनी पत्नी के कारण सुसाइड करने जा रहा है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
Atul Subhash Suicide Case

अतुल सुभाष सुसाइड केस (SM)

सोशल मीडिया पर आप सुबह से ये वीडियो देख रहे होंगे. इस वीडियो में दिख रहा शख्स अपनी कहानी बता रहा है कि कैसे उसकी पत्नी ने उसे मेंटली डिसर्ब किया. वो आगे बताता है कि अपनी पत्नी के कारण सुसाइड करने जा रहा है. ये वीडियो अपने आप में हैरान करने वाला है. जानकारी के मुताबिक, शख्स का नाम अतुल सुभाष है. वो उत्तर प्रदेश के जौनपुर के रहने वाला है. अतुल ने अपने आखिरी समय में 1.5 घंटे का सुसाइड वीडियो और 24 पन्नों का डेथ नोट छोड़ा, जिसमें अपनी तकलीफों और मजबूरियों का खुलासा किया.

Advertisment

शादी के बाद बढ़ी समस्याएं

2019 में अतुल की शादी हुई थी. लेकिन शादी के पांच सालों में ही उनकी जिंदगी में इतनी परेशानियां आईं. उनके डेथ नोट के अनुसार, उनकी पत्नी और ससुराल ने उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित किया. पत्नी ने 3 करोड़ रुपये गुजारा भत्ता मांगा और अपने बच्चे का चेहरा तक नहीं देखने दिया.

जज के ऊपर लगे गंभीर आरोप

अतुल पर दहेज का आरोप लगाया गया, हालांकि उन्होंने अपनी पत्नी और उसके परिवार की हरसंभव मदद की थी. शादी के तुरंत बाद उनकी पत्नी के पिता की बीमारी से मौत हो गई, लेकिन पत्नी ने अतुल के परिवार पर हत्या की धाराओं के तहत मामला दर्ज करा दिया. पिछले दो सालों में अतुल को 120 बार कोर्ट में पेश होना पड़ा. वहीं,  जौनपुर फैमिली कोर्ट की जज रीता कौशिक पर आरोप लगाया कि उन्होंने केस निपटाने के लिए 5 लाख रुपये रिश्वत मांगी थी. जब अतुल ने रिश्वत नहीं दी, तो जज ने 2 साल की बेटी के लिए 40,000 रुपये मासिक भरण-पोषण का आदेश पारित कर दिया.

पत्नी को दिलाई थी नौकरी

अतुल ने अपने जीवन में हर संभव प्रयास किया. उन्होंने अपनी पत्नी को Accenture में नौकरी दिलवाई, साले की आर्थिक मदद की, और बच्चे के जन्म पर लाखों रुपये खर्च किए. इसके बावजूद, उन्हें लगातार मानसिक और सामाजिक प्रताड़ना झेलनी पड़ी. आपने सोशल मीडिया पर जो वीडियो देखा, वो सुसाइड से ठीक कुछ देर पहले का था. अतुल वीडियो में बताते हैं कि कैसे उनकी पत्नी ने बच्चों को मिलने नहीं दिया है. उन्होंने अपने वीडियो के दौरान कहा. मुझे मेरे बच्चे वापिस चाहिए. वो मेरे आखिरी अंश हैं. मेरे बच्चों को माता-पिता के पास छोड़ दें. वो उनकी बेहतर परविश करेंगे. 

ये भी पढ़ें- 'मेरी पत्नी से पब्लिक प्लेस में मिलना...' परेशान पति का सुसाइड वीडियो

Atul Subhash Suicide Case Jaunpur suicide case
      
Advertisment