/newsnation/media/media_files/2024/12/05/VmPapIDec0ezWNxcEbgM.jpg)
वायरल वीडियो (IG)
सोशल मीडिया पर कब क्या देखने को मिल जाए कुछ पता नहीं होता है. कई बार ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो अपने आप में हैरान करने वाला होते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हैरानी होती है. हम आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसे देखने के बाद चौंक जाएंगे. दरअसल, एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक सैनिक बंग्लादेशियों को खुली चुनौती देता है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
बंग्लादेश को खुली चुनौती
वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि इंडियन आर्मी का जवान बंग्लादेश में हुए हिंदुओं पर हमले को लेकर अपनी बात रखता है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि सैनिक कहता है, इतना गुस्सा आ रहा है ना यार इतनी आग लगी है ना, बंग्लादेशियों सुधर जाओ. कुछ दिनों से आप देख रहे हो. अपने हिंदू भईयों पर जुल्म हो रहा है.
समय आ गया है
— Kreately.in (@KreatelyMedia) December 5, 2024
🥲 pic.twitter.com/bwUGcZdQpG
उनके घर तोड़े जा रहे हैं, उनके मंदिर तोड़े जा रहे हैं. हमारी बहनों के साथ रेप किए जा रहे हैं. थोड़ा शर्म कर लो. बग्लादेशियों तुम्हें बेमौत मारेंगे. सरकार से हमारी निवेदन है कि एक निर्देश दे दें. घुस कर मारेंगे. हमारे ही देश में देख लो, हम एक साथ रहते हैं. वीडियो में आगे सुन सकते हैं कि सैनिक अपनी बात रखता है.
वीडियो देख लोगों क्या बोले?
इस वीडियो को एक्स यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई हजार लोगों ने देख लिया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन भी देखने को मिल रहे हैं. एक एक्स यूजर ने लिखा कि सरकार को आदेश दे ही देना चाहिए. एक यूजर ने लिखा कि आज की तारीख में, जो जुल्म हो रहा है, वो दुनिया देख रही है. एक एक्स यूजर ने लिखा कि सैनिक भाई ने सही कहा कि अब समय आ गया है, बंग्लादेश का भी इलाज किया जाए. एक एक्स यूजर ने लिखा कि सरकार भी तो कुछ नहीं बोल रही है. वीडियो पर कई यूजर्स ने अपनी-अपनी राय दी है. एक यूजर ने लिखा कि हिंदू सिर्फ भारत में सेफ हैं और कहीं नहीं.
ये भी पढ़ें- "हिंदुओं के साथ जुल्म होना चाहिए..." फ्लो-फ्लो में शख्स ने उगल दी जहर!