/newsnation/media/media_files/2024/12/16/1BRkbkzRF5hFA8zkhDky.jpg)
वायरल ट्रेन वीडियो (X)
क्या आप ट्रेन से सफर करते हैं? अगर आप यात्रा करते हैं तो आपने कुछ ऐसे लोगों को देखे होंगे, जो बिना टिकट यात्रा करते हैं. जब टीटीई उन्हें पकड़ता है तो वे अपनी पहुंच का धौंस जमाते हैं. आज आपके साथ एक ऐसा ही वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जिसमें एक आपको एक ऐसा ही नमूना देखने को मिलेगा, जो ट्रेन के सेकेंड बर्थ में सफर कर रहा होता है और टीटीई पकड़ता है तो हेकड़ी दिखाने लगता है. सोशल मीडिया पर इस शख्स का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो को देखने के बाद हर किसी ने हैरानी जताई है.
मेरे पास है मनोज सिंहा का नंबर
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक टीटीई और यात्री के बीच बहस होती है. वीडियो में सुना जा सकता है कि टीटीई कहता, हमारे पास भी मनोज सिंहा जी का नंबर है. यात्री कहता है कि हम आपको अश्विनी वैष्णव से बात कराएं. आमतौर पर ऐसे टॉक्स होते हैं, जब बहस होती हैं. खैर, वीडियो में आगे देखा जा सकता है कि यात्री कहता है, हम बैठने के लिए बोल रहे हैं तो ये बैठने नहीं दे रहे हैं. इस पर टीटीई कहते हैं, आपकी टिकट क्या है?
मेरा भतीजा है डीआरएम
यात्री कहता है कि मेरे पास कुछ नहीं है. इस पर टीटीई कहता है, जब आपके पास टिकट नहीं है तो आप इतना ताव क्यों दिखा रहे हैं? इस पर यात्री कहता है कि सुन डीएलडब्लू में मेरा भतीजा डीआरएम है, बात कराए, इस पर टीटीई कहता है कि बात कराओ. दोनों के बीच काफी बहस होती है.
Without a ticket they want to travel in a second class AC train 🤦🏻♂️🤦🏻♂️ pic.twitter.com/mm7Lrv7ZTS
— Introvert //🙇🏻♂️ (@introvert_hu_ji) December 16, 2024
वीडियो देख लोगों ने किया ट्रोल
इस वीडियो को एक्स यूजर ने शेयर किया है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को कई हजार लोगों ने देख लिया है. वीडियो पर लोगों के रिएक्शन भी देखने को मिल रहे हैं. एक एक्स यूजर ने लिखा कि सबका रिश्तेदार रेलवे में होता है. एक यूजर ने लिखा कि टिकट लेकर बैठ जाते हैं ताऊ, एक यूजर ने लिखा कि बिना टिकट का यात्रा कर रहे हैं और रंगदारी भी कर रहे हैं. वीडियो पर कई यूजर्स ने अपनी-अपनी राय दी है. एक यूजर ने लिखा कि आज की तारीख में भी ऐसे लोग हैं, जो बिना टिकट लेकर यात्रा करते हैं?