/newsnation/media/media_files/2025/08/23/viral-zip-line-video-2025-08-23-23-04-25.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (YT)
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे. एडवेंचर एक्टिविटीज का शौक रखने वाले लोग अक्सर जिप लाइनिंग का अनुभव करना चाहते हैं, लेकिन कभी-कभी रोमांच के बीच खतरनाक हादसे भी हो जाते हैं. एक वीडियो में भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला, जहां एक युवक का जिप लाइनिंग का मजा अचानक डरावने पल में बदल गया.
युवक तो बाउंस बैक कर गया
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स बड़ी उत्सुकता के साथ जिप लाइनिंग कर रहा होता है. वह तेजी से हवा में लटकते हुए अपने एंडिंग प्वाइंट की ओर बढ़ता है. सब कुछ सामान्य लग रहा होता है, लेकिन अचानक वहां कुछ ऐसा होता है, जिसकी उम्मीद किसी ने नहीं की थी. युवक एंड प्वाइंट तक तो पहुंचता है, लेकिन फिर अचानक बाउंस बैक होकर पीछे की ओर लौटने लगता है.
कंट्रोलर की कोशिश हो जाती है फेल
जिप लाइन को कंट्रोल करने वाला ऑपरेटर पूरी कोशिश करता है कि किसी तरह युवक को रोक लिया जाए, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी होती है. युवक तेजी से वापस खींचा चला जाता है और कुछ ही पलों में फिर से नदी के बीच में जाकर झूलने लगता है. यह दृश्य न केवल वहां मौजूद लोगों को डराता है, बल्कि वीडियो देखने वाले दर्शक भी दंग रह जाते हैं.
वीडियो देख उठा सवाल
इस घटना ने यह सवाल खड़ा कर दिया है कि आखिर एडवेंचर स्पोर्ट्स में सुरक्षा मानकों को लेकर कितनी गंभीरता बरती जाती है. कई यूजर्स ने इस पर चिंता जताते हुए लिखा कि ऐसे खेलों में छोटी सी लापरवाही भी जानलेवा साबित हो सकती है. वहीं कुछ लोगों ने इसे बेहद खतरनाक बताते हुए आयोजकों पर सवाल उठाए हैं.
वीडियो देख यूजर्स ने क्या कहा?
वीडियो पर हजारों कमेंट्स आ चुके हैं. एक यूजर ने लिखा कि भाई मजा तो लिया, लेकिन जान भी जोखिम में पड़ सकती थी. दूसरे ने चुटकी लेते हुए लिखा कि ये तो उल्टा एडवेंचर बन गया. वहीं कुछ लोगों ने ऑपरेटर की लापरवाही पर नाराजगी जताई और कहा कि इस तरह की घटना से पहले ही सुरक्षा इंतजाम पुख्ता होने चाहिए.
फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है कि यह वीडियो किस देश या किस जगह का है, लेकिन इतना तय है कि एडवेंचर एक्टिविटीज में जरा-सी चूक भी बड़े हादसे में बदल सकती है. इस वायरल वीडियो ने सभी को एक बार फिर याद दिला दिया है कि रोमांचक खेलों में हिस्सा लेने से पहले सुरक्षा को नजरअंदाज बिल्कुल नहीं करना चाहिए.
ये भी पढ़ें- महादेव के मंदिर के सामने शराब पीते दो लोगों का वीडियो हुआ वायरल
ये भी पढ़ें- Viral Gym Video : बाप रे बाप! नहीं देखा होगा ऐसा फिटनेस फ्रीक, डिप्स लगाने के लिए चढ़ गया यहां