New Update
/newsnation/media/media_files/2024/10/30/jhDAHGDtUUOfZryUcmW5.jpg)
वायरल डांस वीडियो एरिक गार्सेट (X)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
वायरल डांस वीडियो एरिक गार्सेट (X)
अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह दिवाली के जश्न में डूबे नजर आ रहे हैं. एरिक गार्सेटी का ये वीडियो अपने आप में शानदार है. वैसे तो दिवाली के मौके पर कई वीडियो देखने को मिल रहे हैं लेकिन इस वीडियो ने लोगों का ध्यान खींचा है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एरिक गार्सेट डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. गार्सेट हिंदी फिल्म बैड न्यूज के सांग 'तौबा-तौबा' पर पर डांस कर रहे हैं.
गार्सेट का डांस देख ऐसा लगा रहा है कि उन्होंने दिवाली के मौके पर डांस करने के लिए स्पेशनल क्लास ली हो. वो इस तरह से स्टेप्स कर रहे हैं, जैसे विक्की कौशन ने अपने गाने में फिल्माया था. वीडियो में अन्य लोगों ने गार्सेट के साथ जमकर डांस किया है. बता दें कि दिवाली के मौके पर हर साल दिल्ली स्थित देश के लगभग दूतवासों में ये जश्न देखने को मिलता है. वहां से ढे़र सारे वीडियो देखने को मिलते भी हैं. जैसे कि आपने इस वीडियो को देखा.
#WATCH | US Ambassador to India, Eric Garcetti dances to the tune of the popular Hindi song 'Tauba, Tauba' during Diwali celebrations at the embassy in Delhi
— ANI (@ANI) October 30, 2024
(Video source: US Embassy) pic.twitter.com/MLdLd8IDrH
ये भी पढ़ें- दिवाली पार्टी में साड़ी पहन युवती ने बिखेरे जलवे, सोशल मीडिया पर छाया हुआ वीडियो
इस वीडियो के वायरल होने पर लोगों ने एरिक गार्सेट की डांस देख फैन हो गए हैं. सोशल मीडिया यूजर्स इस पर अपनी-अपनी राय भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि एरिक की डांस स्टेप्स देखकर तो सच में आप भी शॉक्ड हो जाएंगे, क्या डांस किया है. एक यूजर ने लिखा कि आज की तारीख में हर कोई हिंदी फिल्मों का दीवाना हो रहा है. एक यूजर ने लिखा कि भाई एरिक ने कमाल डांस किया है. वीडियो पर कई लोगों ने तारीफ की है.
ये भी पढ़ें- मां ने बेटी को बॉयफ्रेंड के साथ लिया पकड़, देख वीडियो हो जाएंगे हैरान!