/newsnation/media/media_files/2025/10/20/deewali-viral-video-2025-10-20-16-27-53.jpg)
ऐसे सजावट कौन करता है भाई Photograph: (Instagram)
दीवाली रोशनी, रौनक और रंगों का त्योहार है. हर साल की तरह इस बार भी लोगों ने अपने घरों को सजाया, बालकनियों में लाइट्स की झिलमिलाहट दिखाई दी. लेकिन इस बार नोएडा की एक हाउसिंग सोसाइटी में कुछ ऐसा हुआ जिसने लोगों का ध्यान खींच लिया और वजह थी एक बेहद साधारण सी सजावट.
नोएडा में कहां का है ये वीडियो?
गौर सिटी-2 स्थित 14th एवेन्यू की एक बालकनी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई, लेकिन इसकी वजह थी वहां की मिनिमल यानी बेहद साधारण दीवाली डेकोरेशन. जहां पूरी सोसाइटी की बालकनियां रंग-बिरंगी लाइटों से जगमगा रही थीं, वहीं एक फ्लैट की बालकनी में सिर्फ एक हरी सी फेयरी लाइट टिमटिमा रही थी.
दो रूममेट्स बन गए इंटरनेट सेंसेशन
इस अनजाने में हुए 'सादगीपूर्ण' डेकोरेशन ने दो रूममेट्स को रातोंरात इंटरनेट पर मशहूर कर दिया. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे पूरी सोसाइटी रोशनी में नहाई हुई है और एकमात्र बालकनी बिल्कुल अलग दिख रही है. मानो उसने 'Less is More' का पैगाम दिया हो.
व्लॉगर ने मस्तीभरे अंदाज में किया वीडियो शेयर
नोएडा के व्लॉगर करुण लक्ष्य ने इस पल को कैमरे में कैद कर इंस्टाग्राम पर शेयर किया. वीडियो में वे हंसते हुए कहते हैं, "So guys, abhi dekho kitne logo ne kitni mehnat ki hai na. Kitna sundar lag raha hai na. Lekin ek shaks hai humari iss society mein..."
फिर कैमरा ज़ूम होता है उस एक हरी लाइट पर, जो उस बालकनी की एकमात्र सजावट थी.
सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं
वीडियो देखते ही लोगों ने हंसी और तारीफों की बौछार कर दी. किसी ने इसे दीवाली की सबसे ईमानदार बालकनी बताया, तो किसी ने कहा, “कम बजट की क्रिएटिविटी को सलाम.” वहीं कुछ यूजर्स ने रूममेट्स की तारीफ करते हुए लिखा कि इस दीवाली उन्होंने attention चुराने का सबसे आसान तरीका खोज निकाला.
ये भी पढ़ें- भारत ही नहीं, दुनियाभर में भी मनाई जाती है दीपावली, इन देशों में मिली है 'सार्वजनिक त्योहार' की मान्यता