/newsnation/media/media_files/2026/01/17/pakistani-viral-girl-airport-2026-01-17-17-09-37.jpg)
पाकिस्तानी वायरल गर्ल Photograph: (x)
सोशल मीडिया की दुनिया में हर दिन कई ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो लोगों को हैरान करने के साथ-साथ मुस्कुराने पर भी मजबूर कर देते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक पाकिस्तानी महिला एयरपोर्ट पर अपने साथ हुए अनुभव को कैमरे में रिकॉर्ड करती नजर आ रही है. यह वीडियो खासतौर पर इसलिए चर्चा में है, क्योंकि इसमें महिला एक भारतीय इमीग्रेशन ऑफिसर के साथ हुई बातचीत का जिक्र करती है.
एयरपोर्ट पर इमीग्रेशन के दौरान क्या हुआ
वायरल वीडियो में महिला बताती है कि वह एयरपोर्ट पर इमीग्रेशन काउंटर पर खड़ी थी, तभी एक इमीग्रेशन ऑफिसर ने उससे पूछा कि वह कहां से आई है. महिला के अनुसार, उसने जवाब दिया कि वह कराची से है. इसके बाद ऑफिसर ने उससे पूछा कि क्या वह उर्दू बोलती है. महिला ने हां कहकर जवाब दिया, जिस पर ऑफिसर ने उर्दू में बातचीत करने की बात कही.
ड्रेसिंग सेंस को देख किया जज?
महिला का दावा है कि इमीग्रेशन ऑफिसर ने उसके ड्रेसिंग सेंस और खड़े होने के तरीके को देखकर अनुमान लगाया कि वह केबिन क्रू से जुड़ी हो सकती है. महिला ने इससे इनकार करते हुए कहा कि वह कुछ भी नहीं करती. इसके बाद ऑफिसर ने कथित तौर पर उसे इमीग्रेशन में इंतजार करवाने की बात कही, जिसे महिला ने गलत व्यवहार बताया.
I think majority of Indian🇮🇳 men are crazy for beautiful Pakistani🇵🇰 girls.
— Nazia Sanam (@NaziaSanam7) January 16, 2026
🇮🇳❤️🇵🇰. pic.twitter.com/fC1qUWywCJ
भारत और पाकिस्तान के रिश्ते ठीक नहीं
वीडियो में महिला यह भी कहती है कि उसने ऑफिसर से सवाल किया कि भारत और पाकिस्तान के रिश्ते पहले से ही ठीक नहीं हैं, ऐसे में एक लड़की के साथ इस तरह का व्यवहार कैसे किया जा सकता है. महिला के मुताबिक, इसी दौरान एक अन्य ऑफिसर वहां आता है और स्थिति कुछ देर के लिए शांत हो जाती है.
आखिर कौन है महिला?
महिला आगे बताती है कि बाद में उसने खुद को एक्ट्रेस बताया, जिसके बाद भी ऑफिसर बार-बार उसका पासपोर्ट देखने लगा और रोकने का बहाना खोजता रहा. महिला का कहना है कि एयरपोर्ट पर उनके साथ अक्सर ऐसा व्यवहार किया जाता है. हालांकि, वीडियो में यह साफ नहीं हो पाया है कि यह किस एयरपोर्ट की है.
ये भी पढ़ें- पाकिस्तान: बलूचिस्तान और पंजाब प्रांत में हुए दो सड़क हादसों में 23 लोगों ने गंवाई जान, कई घायल
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us